मोहाली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मोहाली में किया गया. शहीद कर्नल मनप्रीत के बेटे ने सेना की ड्रेस पहनकर पिता को अंतिम सलामी दी. इसके साथ ही बेटी ने भी अपने पिता को सलाम किया. केंद्रीय विद्यालय करनाल में मनप्रीत को शिक्षा देने वाले उनके शिक्षक भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उन्होंने यह कहा कि टीचर डे के मौके पर मनप्रीत ने उन्हें मैसेज भी किया था.
कर्नल मनप्रीत सिंह की अंतिम विदाई के लिए भारी संख्या में पहुंचे लोग: शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की अंतिम विदाई में हजारों लोग पहुंचे. अंतिम विदाई के लिए गुरुवार, 14 सितंबर से ही ग्रामीण अपने स्तर पर तैयारी में जुट गए थे. गांव ने अपने लाल को खो दिया है, ऐसे में गांव में गम का माहौल है.
मनप्रीत सिंह की पत्नी और बच्चे पहुंचे पैतृक गांव: पहले शहीद मनप्रीत सिंह की पत्नी और बच्चे उनके पैतृक गांव पहुंचें . बाद में सेना के अधिकारी भी शहीद मनप्रीत के घर पहुंचें. घर के बाहर शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की तस्वीर रखी गई. वहीं, शहीद मनप्रीत का पार्थिव शरीर चंडी मंदिर से उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया. शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा.
गांव में गम का माहौल: शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की तीन पीढ़ियां देश सेवा में जुटी हैं. पर आज एक परिवार ने बेटा, पत्नी ने पति, बच्चों ने पिता और बहन ने भाई को खो दिया है. ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनप्रीत सिंह को बहादुरी के लिए सेना मेडल से भी सम्मानित किया था.