चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह को लेकर हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है. प्रदेश में चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. क्योंकि अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ट्रेस हुई थी. हालांकि अमृतपाल और उसके सहयोगी पापलप्रीत सिंह का अभी तक सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने अमृतपाल को कथित तौर पर शरण देने के आरोप में शाहबाद की एक महिला को गिरफ्तार किया था. हरियाणा पुलिस ने उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया है, पंजाब पुलिस इस महिला से पूछताछ कर रही है.
पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि उन्हें अमृतपाल सिंह के पंजाब से फरार होेने की जानकारी मिली थी तो उन्होंने तुरंत अन्य राज्यों को सतर्क कर दिया था. हरियाणा की अतिरिक्त डीजीपी (कानून व्यवस्था) ममता सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अमृतपाल शाहाबाद से कहां गया, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि हरियाणा पुलिस इस मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है.
अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी पापलप्रीत सिंह को कथित तौर पर घर पर शरण देने वाली कुरुक्षेत्र जिले की महिला बलजीत कौर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले गुरुवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसमें अमृतपाल पुलिस से बचने के लिए हरियाणा के शाहाबाद में शर्ट पतलून पहनकर छाता लेकर जाते नजर आ रहा था. वहीं 20 मार्च को एक अन्य फुटेज भी सामने आया था.
जिसमें कट्टरपंथी अमृतपाल को शाहाबाद बस स्टैंड पर देखा गया था, जालंधर में अमृतपाल अपने साथी पापलप्रीत के साथ एक गाड़ी में बैठा नजर आया था. इसके ड्राइवर ने कहा कि उन्होंने उसे टायर रिपेयरिंग की दुकान पर ले जाने के लिए कहा था क्योंकि उनकी बाइक का टायर पंक्चर हो गया था. ड्राइवर ने बताया कि उस समय वह अमृतपाल के बारे में नहीं जानता था. इसलिए वह उसे पहचान नहीं पाया था.
पढ़ें : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 10 लग्जरी गाड़ियां, 5 अवैध हथियार समेत कारतूस बरामद
इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमृतपाल के एक साथी को अमृतसर जिले में पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में एक फायरिंग रेंज में गोली चलाते हुए दिखाया गया है. अमृतपाल की आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) के होलोग्राम वाले साथियों के साथ हथियार लिए हुए फोटो भी सामने आई है. पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने गुरुवार को कहा कि अमृतपाल के सहयोगी तेजिंदर सिंह गिल से पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ संवेदनशील सामग्री जब्त की थी. पुलिस का मानना है कि इससे साबित होता है कि वह राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था. पुलिस का मानना है कि अमृतपाल ने अपना हुलिया बदल लिया है. (पीटीआई )