ETV Bharat / state

प्रिंयका ने पीएम को कहा दुर्योंधन, शाह बोले 23 मार्च को होगा फैसला दुर्योधन कौन, अर्जुन कौन? - अंबाला

भगवान कृष्ण जब दुर्योधन को समझाने गए तो उनको बंदी बनाने की कोशिश थी. प्रियंका गांधी ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता पढ़कर सुनाई. प्रियंका ने कहा कि हमारी देश की जनता विवेक बहुत पुराना है. यह महाभारत के समय का है जो सबको जवाबदेह बनाती है.

प्रिंयका गांधी के कटाक्ष पर शाह ने किया पलटवार
author img

By

Published : May 7, 2019, 6:34 PM IST

Updated : May 7, 2019, 7:01 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को अंबाला पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक नई बयानबाजी को हवा दे दी. अब दोनों ही पार्टियों के बीच एक-दूसरे को दुर्योधन साबित करने की होड़ लग गई है. दरअसल अंबाला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि इस देश ने कभी अहंकार बर्दाश्त नहीं किया है. ऐसा अहंकर दुर्योधन में भी था. प्रियंका का इस कथन से सीधा निशाना पीएम मोदी पर था.

प्रियंका ने कहा, ''जब नाश मनुज पर छाता है,पहले विवेक मर जाता है, हरि ने भीषण हुंकार किया,अपना स्वरूप-विस्तार किया,डगमग-डगमग दिग्गज डोले,भगवान् कुपित होकर बोले-‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे. उनके कविता पाठ पर मौजूद जनता ने स्वागत किया. प्रियंका ने कहा कि हमारी देश की जनता विवेक बहुत पुराना है. यह महाभारत के समय का है जो सबको जवाबदेह बनाती है.''

प्रिंयका गांधी के कटाक्ष पर शाह ने किया पलटवार, देखें वीडियो

प्रियंका गांधी के इस वार का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को तय हो जाएगा कि कौन दुर्योधन है और कौन अर्जुन कौन है. अमित शाह ने कहा, अभी-अभी प्रियंका गांधी ने मोदी जी को दुर्योधन कहा, प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी की दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन.

चंडीगढ़: मंगलवार को अंबाला पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक नई बयानबाजी को हवा दे दी. अब दोनों ही पार्टियों के बीच एक-दूसरे को दुर्योधन साबित करने की होड़ लग गई है. दरअसल अंबाला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि इस देश ने कभी अहंकार बर्दाश्त नहीं किया है. ऐसा अहंकर दुर्योधन में भी था. प्रियंका का इस कथन से सीधा निशाना पीएम मोदी पर था.

प्रियंका ने कहा, ''जब नाश मनुज पर छाता है,पहले विवेक मर जाता है, हरि ने भीषण हुंकार किया,अपना स्वरूप-विस्तार किया,डगमग-डगमग दिग्गज डोले,भगवान् कुपित होकर बोले-‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे. उनके कविता पाठ पर मौजूद जनता ने स्वागत किया. प्रियंका ने कहा कि हमारी देश की जनता विवेक बहुत पुराना है. यह महाभारत के समय का है जो सबको जवाबदेह बनाती है.''

प्रिंयका गांधी के कटाक्ष पर शाह ने किया पलटवार, देखें वीडियो

प्रियंका गांधी के इस वार का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को तय हो जाएगा कि कौन दुर्योधन है और कौन अर्जुन कौन है. अमित शाह ने कहा, अभी-अभी प्रियंका गांधी ने मोदी जी को दुर्योधन कहा, प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी की दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन.

Intro:Body:

HGHFG


Conclusion:
Last Updated : May 7, 2019, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.