चंडीगढ़: पुलवामा हमले के बाद से ही देश में आक्रोश का माहौल है. देश के हर कोने में लोग सरकार से बदले कि मांग कर रहे हैं. एसे में हमारे कुछ और जवानों के शहीद होने से देश में शोक का माहौल बना हुआ है. आपको बता दें कि शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ पहुंचेगा. फिलहाल श्रीनगर में अभी शहीद सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद से शहीद को सेना की ओर से सलामी दी जाएगी. जिसके बाद पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा.
अंबाला के हमीदपुर गांव के सिद्धार्थ तीन बहनों के इकलौते भाई थे. सिद्धार्थ वशिष्ठ का परिवार लंबे समय से चंडीगढ़ में रह रहा है. गांव के पुश्तैनी मकान में केवल उनकी दादी रहती हैं जो शाम करीब 5 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुकी हैं. सिद्धार्थ की पत्नी भी एयरफोर्स में पायलट हैं. सिद्धार्थ के दादा भक्त राम भी आर्मी में सूबेदार मेजर के पद पर रह चुके हैं.