ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 6 घायल, पलवल से भात कार्यक्रम में शामिल होना जा रहा था परिवार

राजस्थान के अलवर में शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा (Alwar Road Accident) हो गया. हरियाणा के पलवल से भात कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.

Delhi Mumbai Expressway
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:01 AM IST

चंडीगढ़. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को देश के प्रधानमंत्री 12 फरवरी को शुरू करेंगे. उससे पहले शुक्रवार को एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हुआ. तेज रफ्तार गाड़ी ओवरटेक के दौरान अचानक पलट गई. जिसके बाद गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए. पिनान के पास यह हादसा हुआ. मृतक और घायल एक ही परिवार के लोग हैं. हरियाणा के पलवल से सभी लोग एक भात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर जा रहे थे.

हरियाणा के पलवल से एक परिवार भात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर जा रहा था. जल्दी पहुंचने के लिए परिवार ने एक्सप्रेस-वे को चुना. इस दौरान अलवर जिले में पिनान के पास अचानक ओवरटेक करते समय गाड़ी का पहिया फट गया और गाड़ी पलट गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हैं, इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार की हत्या मामला: नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज

मरने वाले लोगों में पलवल निवासी मंजू (35 साल), मंजू की बहन रेखा गुर्जर (32 साल) और मंजू के 14 साल के बेटे मन्नू की मौत हो गई. इसी परिवार के 4 सदस्य घायल हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है. सभी का सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसे में 16 वर्षीय दीक्षा, कल्पना (12 साल), अंशु (18 साल), बलराज (50 साल), मानव (12 साल) और देवेंद्र (50 साल) घायल हैं. इनमें अंशु और बलराज की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायलों के साथ मौजूद एक युवक ने बताया कि दो भाइयों का परिवार पलवल हरियाणा से जयपुर भात लेकर जा रहा था. अलवर में पिनान के पास ओवरटेक करते समय अचानक गाड़ी पलट गई. एक्सप्रेस-वे के आसपास गांव में रहने वाले लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहा डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी हैं.

एक्सप्रेस-वे के कर्मचारियों ने बताया कि अभी एक्सप्रेस-वे शुरू नहीं हुआ है. वाहन चालक जबरदस्ती एक्सप्रेस-वे पर चढ़ जाते हैं. एक्सप्रेस-वे शुरू नहीं होने के कारण एंबुलेंस व गश्त की अभी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. एक्सप्रेस-वे पर गश्त की सुविधा जल्द शुरू होगी. इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी और एक्सप्रेस-वे के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

चंडीगढ़. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को देश के प्रधानमंत्री 12 फरवरी को शुरू करेंगे. उससे पहले शुक्रवार को एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हुआ. तेज रफ्तार गाड़ी ओवरटेक के दौरान अचानक पलट गई. जिसके बाद गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए. पिनान के पास यह हादसा हुआ. मृतक और घायल एक ही परिवार के लोग हैं. हरियाणा के पलवल से सभी लोग एक भात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर जा रहे थे.

हरियाणा के पलवल से एक परिवार भात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर जा रहा था. जल्दी पहुंचने के लिए परिवार ने एक्सप्रेस-वे को चुना. इस दौरान अलवर जिले में पिनान के पास अचानक ओवरटेक करते समय गाड़ी का पहिया फट गया और गाड़ी पलट गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हैं, इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार की हत्या मामला: नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज

मरने वाले लोगों में पलवल निवासी मंजू (35 साल), मंजू की बहन रेखा गुर्जर (32 साल) और मंजू के 14 साल के बेटे मन्नू की मौत हो गई. इसी परिवार के 4 सदस्य घायल हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है. सभी का सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसे में 16 वर्षीय दीक्षा, कल्पना (12 साल), अंशु (18 साल), बलराज (50 साल), मानव (12 साल) और देवेंद्र (50 साल) घायल हैं. इनमें अंशु और बलराज की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायलों के साथ मौजूद एक युवक ने बताया कि दो भाइयों का परिवार पलवल हरियाणा से जयपुर भात लेकर जा रहा था. अलवर में पिनान के पास ओवरटेक करते समय अचानक गाड़ी पलट गई. एक्सप्रेस-वे के आसपास गांव में रहने वाले लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहा डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. शादी की खुशियां मातम में बदल चुकी हैं.

एक्सप्रेस-वे के कर्मचारियों ने बताया कि अभी एक्सप्रेस-वे शुरू नहीं हुआ है. वाहन चालक जबरदस्ती एक्सप्रेस-वे पर चढ़ जाते हैं. एक्सप्रेस-वे शुरू नहीं होने के कारण एंबुलेंस व गश्त की अभी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. एक्सप्रेस-वे पर गश्त की सुविधा जल्द शुरू होगी. इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी और एक्सप्रेस-वे के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.