चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ में भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. ये फैसला चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बी पी सिंह बदनोर ने एक बैठक के दौरान लिया. इस बैठक में हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव, चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर, चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर स्कूलों को बंद रखने के अलावा कोरोना वायरस को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर 9779558282 भी जारी किया गया. इसके अलावा कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए 24 घंटे एंबुलेंस सेवा को भी तैयार कर दिया गया है. जिसमें मरीजों को लाने और ले जाने के अलावा मरीजों की स्क्रीनिंग की सुविधा भी मौजूद होगी.
क्या तैयारियां की गई हैं?
चंडीगढ़ के तीनों सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड तैयार करवा दिए गए हैं. चंडीगढ़ पीजीआई के साथ लगती इंफोसिस सराय में संदिग्ध मरीजों को रखा जा सकता है। इस सरायमें 264 बेड हैं.
प्रशासन ने किया नागरिकों से अपील
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लोगों को यह अपील की गई है कि वह ज्यादा संख्या में कहीं भी खड़ा होने से बचें. ऐसे किसी भी समारोह में हिस्सा न लें जहां पर ज्यादा भीड़ होने की संभावना हो. इसके अलावा बच्चों के माता-पिता से भी यह कहा गया है कि वह है छुट्टियों के दौरान यह ध्यान रखें कि बच्चे भी भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं. 31 मार्च के बाद स्कूलों को फिर से शुरू किया जा सकता है.
ये भी पढ़िए: बुडैल जेल में कैदियों ने की जेल कर्मी की पिटाई, वर्दी भी फाड़ी