चंडीगढ़: बुलबुल तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट के बंद करने का फैसला लिया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट रविवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. एयरपोर्ट बंद किए जाने से सभी एयरलाइंसों की फ्लाइटों पर असर पड़ेगा. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की जा रही है.
टिकट कैंसिल व तारीख बदलने पर नहीं लगेगा चार्ज
बुलबुल तूफान के कारण तेज हवाएं चलने से देश की प्रसिद्ध एयरलाइंस ने देश के अलग-अलग हिस्सों से कोलकाता जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 09 नवंबर यानी शानिवार से ही कैंसिल कर दिया है. यात्रियों से टिकट कैंसिल करने या यात्रा की तारीख बदलने के लिए कंपनी द्वारा यात्रियों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
10 नवंबर तक ही लागू रहेगी ये सुविधा
सभी एयरलाइंसों ने आपने यात्रियों को जानकारी देते हुए कहा है कि यदि कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करता है तो उससे कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. वहीं अगर यात्री अपनी यात्रा की तारीख बढ़ाते हैं तो उनसे टिकट का डिफ्रेंस भी नहीं लिया जाएगा. कंपनी ने आगे कहा कि ये सुविधा केवल कोलकाता जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइट्स के लिए सिर्फ 10 नवंबर तक ही लागू होगी.
ये भी पढ़ें:अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु