चंडीगढ़: ‘द सिटी ब्यूटीफुल’ के नाम से मशहूर चंडीगढ़ की आबोहवा वैसे तो साल भर ही साफ और स्वच्छ रही है, लेकिन दिवाली के वक्त पटाखों और पराली की वजह से चंडीगढ़ की सेहत भी खराब हो जाती है, लेकिन कई दिनों बाद अब चंडीगढ़ के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार हुआ है.
चंडीगढ़ के AQI में सुधार
चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के मुख्य वन सरंक्षक देवेंद्र दिलाई ने बताया कि दिवाली के बाद अब जाकर शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि पराली और पटाखों की वजह से चंडीगढ़ का AQI 350 तक पहुँच गया था, लेकिन अब AQI कई सेक्टरों में 100 से कम हो चुका है.
सबसे कम 88 रिकॉर्ड किया गया AQI
देवेंद्र दिलाई ने बताया कि इस वक्त चंडीगढ़ के सेक्टर 50 की हवा AQI 213 के साथ सबसे ज्यादा खराब है. वहीं दूसरी तरफ दिवाली के वक्त जिस सेक्टर 12 का AQI 300 पार पहुंच गया था अब वो 88 हो गया है.
बारिश से राहत मिलने के आसार
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में बारिश होने के आसार है. जिससे एयर क्वालिटी बेहतर होगी. मौसम विभाग ने 6 और 7 नवंबर को बारिश की संभावना जताई है. 7 नवंबर को हरियाणा में हवाएं भी चलेंगी. जिसे AQI में और सुधार हो सकता है.
ये भी पढ़िए: वायु प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, करनाल में 62 किसानों पर केस दर्ज
दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स
गौरतलब है कि दिवाली के बाद से ही देश की राजधानी सहित पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कई शहर प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं. एयर पोल्यूशन का कारण हरियाणा और पंजाब में जलने वाली परली को माना जा रहा है. वहीं इस बीच दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. दिल्ली में बुधवार को औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 356 रिकॉर्ड किया गया है.