चंडीगढ़ः गुरुवार को एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार और दूसरे अधिकारी चंडीगढ़ में मौजूद थे. यहां उन्होंने बताया कि एयर इंडिया जल्द ही चंडीगढ़ से नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकता है. इसके लिए एयर इंडिया ने चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में ट्रैवल एजेंट्स के साथ एक सर्वे करवाया है और इस सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक जिस देश के लिए लोगों की मांग ज्यादा होगी उसी देश के लिए फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी.
इन देशों के लिए शुरु होंगी फ्लाइट्स
उन्होंने कहा कि फिलहाल चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दुबई और शारजाह के लिए फ्लाइट्स जाती है और अगले साल दूसरे देशों के लिए फ्लाइट से शुरू कर दी जाएंगी. उम्मीद है अगले साल मार्च तक कोई न कोई नई फ्लाइट शुरू हो सकती है. साथ ही ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि पहले ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियन देशों के लिए एयर इंडिया फ्लाइट शुरू कर सकती है.
इस तारीख से शुरू होगी फ्लाइट
साथ ही उन्होंने कहा की एयर इंडिया ने अमृतसर से टोरंटो के लिए एक नई फ्लाइट शुरू कर दी है. जबकि अमृतसर से इंग्लैंड के लिए जल्दी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. ये फ्लाइट 31 अक्टूबर से शुरू होगी. अमृतसर से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट दिल्ली रुक कर जाएगी. जबकि अमृतसर से इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट मुंबई से अमृतसर आएगी और वापसी में अमृतसर पहुंचकर फिर मुंबई की ओर जाएगी.
इंडिया में होगा फ्लाइट्स का विस्तार
धनंजय कुमार ने बताया कि इन दोनों फ्लाइट्स को शुरू करने का मकसद ये है कि पंजाब से विदेशों को जाने वाले लोगों को दिल्ली ना जाना पड़े उन्हें अमृतसर से ही फ्लाइट मिल जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह इन इंडिया अपनी फ्लाइट्स का भी धीरे-धीरे विस्तार कर रही है. इसके अलावा एयर इंडिया कई डोमेस्टिक फ्लाइट भी शुरू करने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः राजनीति का क्रेज: लाखों-करोड़ों की नौकरी छोड़कर चुनावी मैदान में कूदे ये प्रत्याशी