चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
वहीं हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बजट को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों को कुछ ना कुछ देने का काम किया है और कृषि का बजट भी बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हरियाणा के बजट को बताया दिशाहीन
कृषि मंत्री ने कहा कि बजट में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए 6998 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जो कि पिछले बजट के मुकाबले में 20.9 प्रतिशत अतिरिक्त है.
कृषि मंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों को बजट में काफी कुछ दिया है जिसमें कृषि स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है. हालांकि राज्य पर लगातार बढ़ रहे कर्जे को लेकर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि कर्जा फिलहाल पैरामीटर्स में ही है.
ये भी पढ़ें- कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित