चंडीगढ़: हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शर्तों में ढील दिए जाने पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र सरकार का बहुत ही अच्छा कदम है. क्योंकि बेमौसमी बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें खिंच गई थी. बारिश की वजह से गेहूं का रंग फीका हो गया था. जिसकी वजह से गेहूं की खरीद में अड़चन आ रही थी. अब किसानों की वह समस्या दूर हो गई है.
जेपी दलाल की किसानों से अपील: वहीं, इस खरीद में कुछ कंडीशन लगाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें वही कंडीशन है, जो पुरानी है. नई कोई भी कंडीशन नहीं लगाई गई है. सरसों में 8 फीसदी नमी और 12 परसेंट नमी गेहूं की फसल में पहले भी शर्त थी. उन्होंने कहा कि एफसीआई की जो पहले से शर्ते हैं, वहीं इसमें लागू होंगी. नई कोई भी शर्त नहीं लगाई गई है. किसानों से बस यही अपील है कि वे अपनी फसल को अच्छे से सूखा कर लाएं. ताकि समय पर उनकी पेमेंट भी अदा हो जाए.
मई में मुआजे की भरपाई: इसके साथ ही जानकारी देते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मई के महीने में हम किसानों की खराब फसल के मुआवजे की भरपाई कर देंगे. हम आज भी उस फैसले पर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि यह जिला अधिकारी और अन्य सभी लोगों का दायित्व है, जो गिरदावरी कर रहे हैं वह अप्रैल के महीने में किसानों की खिलाफ फसल की गिरदावरी करके हमको भेजें.
ये भी पढ़ें: अनाज मंडी पहुंचे भूपेंद्र हु्ड्डा, कहा- पोर्टल के नाम पर पंगु बनी व्यवस्था
विपक्ष पर निशाना: उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की गिरदावरी के लिए हमारे पास सहायक भी हैं. सैटेलाइट इमेज और ड्रोन भी है. जिससे हम नुकसान की जानकारी ले रहे हैं. वहीं, विपक्ष द्वारा मुआवजे को लेकर सरकार पर निशाना साधने को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 10 साल में जितना मुआवजा दिया था. उससे 4 से 5 गुना ज्यादा हम अभी तक दे चुके हैं. उनकी सरकार में जो बीमा पैसा दिया गया था, उस से 50 गुना ज्यादा हम दे चुके हैं. विपक्ष झूठा नैरेटिव सेट करना चाहता है. लेकिन, किसान समझदार हैं. किसान सरकार की नीतियों से खुश है और सरकार किसान के साथ खड़ी है.