नई दिल्ली: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को ढिगावा बाईपास को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने वर्षों पुरानी ढिगावा बाईपास की मांग को स्वीकृति प्रदान की.
कृषि मंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ढिगावा बाईपास बनाने की मांग को लेकर मुलाकात की. उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को बताया कि भिवानी से लोहारू के बीच पड़ने वाले ढिगावा कस्बे में अक्सर जाम लगा रहता है. जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और वाहन चालको एवं आम नागरिकों को इस दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ढिगावा बाईपास को मिली मंजूरी
ढिगावा कस्बे में जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए इस क्षेत्र के लोग बाईपास बनाने की वर्षों से मांग कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को बताया कि बाईपास बनाने पर न केवल वर्षों पुरानी इस क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी होगी बल्कि भिवानी से लोहारू पहुंचना और आसान हो जाएगा. नितिन गडकरी ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल की मांग को गंभीरता से लेते हुए ढिगावा बाईपास बनाने को मंजूरी प्रदान की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की जेलों में रेडियो स्टेशन: 3 जेलों के 21 कैदियों को दी गई ट्रेनिंग
दस सड़कों को मिल चुकी है स्वीकृति
गौरतलब है कि दलाल ने गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली लोहारू विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न दस सड़कों की स्वीकृति दिलवाई थी. क्षेत्र के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए कृषि एवं पशुपालन मंत्री द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. किसी भी क्षेत्र की प्रगति, विकास और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सड़क मार्ग का मजबूत एवं सुदृढ होना बहुत जरूरी है.
लोहारू विधासभा के लोगों में खुशी
ढिगावा बाईपास बनाने की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा की गई घोषणा की सूचना मिलते ही लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. क्षेत्र के लोगों ने इस बाईपास की वर्षों पुरानी मांग मंजूर करवाने पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल का आभार प्रकट किया है.