चंडीगढ़: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान उनसे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के आरोपों पर सवाल पूछा गया तो कृषि मंत्री ने सुरजेवाला के बयानों को लफ्फाजी करार कर दिया. इतना ही नहीं रणदीप सुरजेवाला को बड़ौदा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का चैलेंज भी कर दिया.
रणदीप सुरजेवाला को किया चैलेंज
सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छे वकील हैं, अच्छा बोलते हैं, लेकिन बोलने में सार होना चाहिए. जज तभी पक्ष में फैसला करेगा. अच्छा बोलने से कुछ नहीं होता है. हमारे मामले में जनता हमारी जज है. जनता ने हमें जीताया है.
उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को अगर गलतफहमी हो गई है तो तीन चार महीने में जनता फिर फैसला देने वाली है. बड़ौदा की सीट खाली हो गई है. एक बार बड़ौदा विधानसभा चुनाव लड़कर देख लें. किसानों का अच्छा इलाका है, वो लफ्फाजी करते हैं तो देख लें अपने अच्छे-अच्छे भाषणों से जीत पाते हैं या नहीं.
बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र में होगा उप-चुनाव
बड़ौदा विधानसभा चुनाव 2019 में जीतने के बाद से ही विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. 12 अप्रैल को हुड्डा का निधन हो गया. जिसके बाद बड़ौदा सीट खाली हो गई. अब निर्वाचन आयोग अगले 5 महीने में चुनाव करवाएगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की फसल खरीद प्रक्रिया फेल करने की कोशिश- जेपी दलाल