चंडीगढ़: स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं पहुंचे, लेकिन कांग्रेस की तरफ से उपनेता आफताब अहमद बैठक में मौजूद रहे.
बैठक के बाद आफताब अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि सदन की कार्यवाही लंबी चलाने की मांग रखी गई थी, लेकिन सदन की अवधि 2 दिन ही बढ़ाई गई है. आफताब अहमद ने कहा कि हमें ये आश्वासन दिया गया है कि अगर जरूरत रही तो सदन की अवधि और भी आगे बढ़ाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: लव जिहाद बिल पर सरकार में टकराव! दुष्यंत बोले- ऐसा हुआ तो नहीं करेंगे समर्थन
आफताब अहमद ने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों से जुड़े APMC एक्ट में संशोधन को लेकर कांग्रेस की तरफ से दिया गया प्राइवेट मेंबर बिल विधानसभा अध्यक्ष ने नामंजूर कर दिया है. हमने इस पर अपनी आपत्ति विधानसभा में दर्ज करा दी है.
ये भी पढ़ें: गोहाना: फ्लैग मार्च से क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश कर रही पुलिस
आफताब अहमद ने बताया कि सदन की कार्यवाही 16 मार्च तक चलनी थी और 10 मार्च को बजट पेश होना था. इसमें बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि अब बीएसी की बैठक में फैसला लिया गया है कि सदन की कार्यवाही 18 मार्च तक चलेगी और बजट 12 मार्च को पेश किया जाएगा.