चंडीगढ़: गुरुवार को मशहूर अभिनेता सुनील ग्रोवर एक क्लब में लाइव परफॉर्मेंस के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. कोरोना को लेकर उन्होंने लोगों को सावधान रहने की अपील की.
सुनील ग्रोवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना का असर ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि हर क्षेत्र में पड़ा है. लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी फिर से सामान्य हो रही है. लोग अपना काम काज करने लगे हैं, लेकिन इस वक्त लोगों को लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए. लोगों को सभी तरह की सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंदिर में माथा टेक जीत की दुआ मांग रहे प्रत्याशी
कपिल शर्मा शो में वापसी पर क्या बोले सुनील ग्रोवर?
कपिल शर्मा शो में वापसी के बारे में बात करते उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका शो में वापस जाने का कोई प्लान नहीं है और ना ही खुद का कोई शो शुरू करने का विचार है. फिलहाल वो दो फिल्म और एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा ने कहा वे किसी एलटी शो का हिस्सा भी नहीं बनना चाहते. हालांकि वैरायटी सोच का वो समर्थन करते हैं, क्योंकि इससे बहुत सी प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है. हालांकि इस दौरान वे किसान आंदोलन को लेकर हुए सवालों को टाल गए.