चंडीगढ़: 11 मार्च को अभिनेता शरमन जोशी की नई फिल्म फौजी कॉलिंग रिलीज हुई. इस मौके पर वे चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने फिल्म देखने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को भी खासतौर पर बुलाया और उनके साथ फिल्म देखी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा ये फिल्म बेहद संवेदनशील मुद्दे पर बनाई गई है और फिल्म को बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. जिसमें एक फौजी की पारिवारिक कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म में बताया गया है कि एक सैनिक की शहादत के बाद उसका परिवार किन हालातों से गुजरता है. फिल्म की संवेदनशीलता और विषय को देखते हुए प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया है.
शरमन जोशी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है. इसके लिए वे हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हैं. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल को भी धन्यवाद करते हैं क्योंकि वे उनके बुलावे पर यहां फिल्म देखने के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें- शरमन जोशी की आने वाली फिल्म 'मेरा फौजी कॉलिंग' हरियाणा में टैक्स फ्री
फिल्म के बारे में बात करते हुए शरमन ने कहा ये फिल्म एक फौजी की जिंदगी पर आधारित है. जो एक फौजी की पारिवारिक जिंदगी को दिखाती है. फौजियों को लेकर कई फिल्में बनी हैं जिनमें सीमा पर उनके संघर्ष को दिखाया गया है.
उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए हम समाज को ये संदेश देना चाहते हैं की एक फौजी देश के लिए शहीद हो जाता है. उसके बाद उसके परिवार को कभी ऐसा महसूस नहीं हो कि वो दुनिया में अकेले पड़ गए हैं इसलिए हम सबको शहीद के परिवार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने बताया आखिर क्यों मुश्किल है MSP पर कानून बनाना, सुनिए