चंडीगढ़: सेक्टर-22 में दो सगी बहनों की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कुलदीप की गिरफ्तारी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार की गई है.
9 साल से थे कुलदीप और मनप्रीत कौर के बीच प्रेम संबंध
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी निलंबरी जगदाले ने बताया कि आरोपी कुलदीप और मनप्रीत कौर के बीच पिछले 9 सालों से प्रेम संबंध थे. दोनों की बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन पिछले छह-सात महीने से दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे.
शक ने की प्रेम की डोर कमजोर
मनप्रीत कौर ने कुलदीप से बात भी करनी काफी कम कर दी थी. कुलदीप को शक था कि मनप्रीत का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है और वो उसके साथ शादी करना चाहती है. इस बात को लेकर मनप्रीत और कुलदीप के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था.
प्रेमी ने की प्रेमिका और उसकी बहन की हत्या
14 - 15 अगस्त की रात को कुलदीप पीछे के दरवाजे से दोनों बहनों के पीजी में घुस गया. वहां जाकर उसने मनप्रीत कौर का मोबाइल चेक करने की कोशिश की, ताकि देख सके कि मनप्रीत कौर किस लड़के से बात करती है.
प्रेमी ने की प्रेमिका और उसकी बहन की हत्या
इस दौरान मनप्रीत की बहन राजवंत कौर जाग गई और उसने कुलदीप को देख लिया. तभी मनप्रीत कौर भी जाग गई. दोनों बहनों का कुलदीप से काफी झगड़ा भी हुआ. इस झगड़े में कुलदीप ने दोनों बहनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और सिर को दीवार में पटक दिया.
ये भी पढ़ें:-अमित शाह ने जाटलैंड से दिया 75 प्लस का नारा, सीएम मनोहर लाल की जमकर की तारीफ
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुई आरोपी कुलदीप की गिरफ्तार
इस लड़ाई में दोनों बहनों की मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद कुलदीप मौके से फरार हो गया. सुबह होते ही कुलदीप अपने घर पहुंचा, वहां पर अपनी बहन से राखी बंधवाकर दिल्ली भाग गया. पुलिस ने आरोपी कुलदीप को नई-दिल्ली रेलवे स्टेशन से धर दबोचा.