चंडीगढ़/नई दिल्ली: नाबालिग लड़की को परेशान कर और उससे पैसे की डिमांड करने के आरोप में एक युवक को द्वारका साउथ पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए इस आरोपी की पहचान हिमांशु उर्फ हेमंत के रूप में हुई है, जिसने सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है.
घर से गहने चोरी करने के लिए देता था दबाव
पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की ने द्वारका साउथ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसके द्वारा दिए गए बयान में उसने पुलिस को बताया कि वह इस लड़के से जुलाई 2020 में इंस्टाग्राम पर मिली थी, जहां इसकी उस लड़के से दोस्ती हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद इस लड़के ने अपनी आर्थिक मजबूरी बताकर पैसे मांगना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं इस लड़के ने नाबालिग लड़की को अपने घर से गहने भी चोरी करने के लिए दबाव देने लगा था.
ये पढ़ें- हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट बंद करने पर सरकार और टेलीकॉम कंपनी के खिलाफ PIL दाखिल
करनाल में रेड कर पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस ने नाबालिग के बयान पर मामला दर्ज करते हुए इस लड़के की खोजबीन शुरू कर दी. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पता लगाया कि यह लड़का हरियाणा के करनाल में है, जिसके बाद पुलिस ने करनाल में रेड कर इस लड़के को वहां से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लड़के से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब मामला: SIT ने गृह सचिव को सौंपी 270 पेज की रिपोर्ट, बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज