ETV Bharat / state

विधायक की कार में आग लगाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही दो साथियों की तलाश

चंडीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पानीपत के विधायक प्रमोद विज की गाड़ी को आग लगाने वाले मुख्य आरोपी को धर दबोचा (fire in bjp mla pramod vij car) है

FIRE IN BJP MLA PRAMOD VIJ CAR
पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया है.
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 7:48 PM IST

चंडीगढ़ : पानीपत से विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (fire in bjp mla car) है. गिरफ्तार युवक पंजाब के मोहाली जिले के नंदा गांव का रहने वाला है. पुलिस अब उसके दो दोस्तों की तलाश में जुटी है. ये दोनों ने भी उसके साथ इस घटना में शामिल थे. पुलिस उन दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक और उसके दोस्तों का विधायक के गनमैन और ड्राइवर से विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच यह विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ था. इससे नाराज युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के मुख्य आरोपी की शिनाख्त हिमांशु उर्फ हेमू के रूप में हुई है. आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाना और उसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की पुलिस ने आरोपी को नंदा गांव से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी मौके पर पहुंचे थे.

चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 426, 435 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी चेतन बंसल के नेतृत्व में और डीएसपी सेंट्रल चरणजीत सिंह विर्क के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाना और उसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की पुलिस ने आरोपी को नयागांव से गिरफ्तार किया है। और साथ ही उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी मौके पर पहुंचे थे.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि बुधवार को इन युवकों ने विधायक प्रमोद विज की कार में आग लगा दी थी. यही नहीं आगजनी की इस घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की थी. इस बात की जानकारी खुद विधायक प्रमोद विज ने दी. घटना के विधायक ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को वे हरियाणा कैबिनेट विस्तार समारोह में चंडीगढ़ पहुंचे थे. वे खुद पंचकूला में रुके थे. जबकि कार का ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड एमएलए हॉस्टल में रुके थे. गाड़ी भी एमएलए हॉस्टल परिसर की पार्किंग में खड़ी थी. देर रात अज्ञात युवकों ने गाड़ी में अचानक आग लगा (Mla Hostel Chandigarh) दी. घटना की सूचना पाते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

विधायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले दो- तीन युवक अचानक एक गाड़ी से आते है. इसके बाद वो पास के ही बैरियर के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर उनकी गाड़ी के पास पहुंच जाते हैं. इसके बाद वो उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ना शुरू कर देते हैं. इसके बाद जैसे ही गाड़ी का सायरन बजना शुरू हुआ तो ड्राइवर हॉस्टल से बाहर निकलता है. ड्राइवर को आता देख गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाले लोग भाग खड़ा होते है. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी को अंदर लाकर खड़ा कर देता है. थोड़ी देर बाद गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाला एक शख्स दोबारा आता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: एमएलए हॉस्टल में खड़ी बीजेपी विधायक की कार में लगी आग, सीसीटीवी में नजर आया युवक

इस बार उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल होती है. वह गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कता है और उसमें आग लगाकर फरार हो जाता है.वहीं विधायक से जब यह पूछा गया कि क्या ये राजनीतिक रंजिश की वजह से हुआ है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि इस घटना को कौन अंजाम दे सकता है. क्योंकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़ : पानीपत से विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (fire in bjp mla car) है. गिरफ्तार युवक पंजाब के मोहाली जिले के नंदा गांव का रहने वाला है. पुलिस अब उसके दो दोस्तों की तलाश में जुटी है. ये दोनों ने भी उसके साथ इस घटना में शामिल थे. पुलिस उन दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक और उसके दोस्तों का विधायक के गनमैन और ड्राइवर से विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच यह विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ था. इससे नाराज युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के मुख्य आरोपी की शिनाख्त हिमांशु उर्फ हेमू के रूप में हुई है. आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाना और उसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की पुलिस ने आरोपी को नंदा गांव से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी मौके पर पहुंचे थे.

चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 426, 435 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी चेतन बंसल के नेतृत्व में और डीएसपी सेंट्रल चरणजीत सिंह विर्क के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाना और उसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की पुलिस ने आरोपी को नयागांव से गिरफ्तार किया है। और साथ ही उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी मौके पर पहुंचे थे.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि बुधवार को इन युवकों ने विधायक प्रमोद विज की कार में आग लगा दी थी. यही नहीं आगजनी की इस घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की थी. इस बात की जानकारी खुद विधायक प्रमोद विज ने दी. घटना के विधायक ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को वे हरियाणा कैबिनेट विस्तार समारोह में चंडीगढ़ पहुंचे थे. वे खुद पंचकूला में रुके थे. जबकि कार का ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड एमएलए हॉस्टल में रुके थे. गाड़ी भी एमएलए हॉस्टल परिसर की पार्किंग में खड़ी थी. देर रात अज्ञात युवकों ने गाड़ी में अचानक आग लगा (Mla Hostel Chandigarh) दी. घटना की सूचना पाते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

विधायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले दो- तीन युवक अचानक एक गाड़ी से आते है. इसके बाद वो पास के ही बैरियर के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर उनकी गाड़ी के पास पहुंच जाते हैं. इसके बाद वो उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ना शुरू कर देते हैं. इसके बाद जैसे ही गाड़ी का सायरन बजना शुरू हुआ तो ड्राइवर हॉस्टल से बाहर निकलता है. ड्राइवर को आता देख गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाले लोग भाग खड़ा होते है. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी को अंदर लाकर खड़ा कर देता है. थोड़ी देर बाद गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाला एक शख्स दोबारा आता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: एमएलए हॉस्टल में खड़ी बीजेपी विधायक की कार में लगी आग, सीसीटीवी में नजर आया युवक

इस बार उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल होती है. वह गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कता है और उसमें आग लगाकर फरार हो जाता है.वहीं विधायक से जब यह पूछा गया कि क्या ये राजनीतिक रंजिश की वजह से हुआ है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि इस घटना को कौन अंजाम दे सकता है. क्योंकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 30, 2021, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.