चंडीगढ़: जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली किसानों को गाली देने के बाद मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं. अब पूर्व विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला ने देवेंद्र बबली (devender babli) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है. अभय चौटाला ने कहा कि किसानों के साथ गलत भाषा का इस्तेमाल करके बबली ने माहौल बिगाड़ने का काम किया है, इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए.
चंडीगढ़ में मीडियो को संबोधित करते हुए देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बबली विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर सहानुभूति लेने के चक्कर में था, लेकिन अपने लालच में जिन लोगों को उसने मां-बाप की संज्ञा दी थी बबली ने उनका ही अपमान किया है.
ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार 27 किसानों को मिली जमानत
अभय चौटाला ने कहा कि देवेंद्र बबली ने प्रदेश को बदनाम करने का प्रयास किया है. उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी ये तो पार्टी और सरकार को तय करना है, लेकिन बबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. सरकार को खुद मामला दर्ज करना चाहिए. सबसे पहला केस लोगों को उकसाने के लिए दर्ज होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: किसान और बबली बवाल: विधायक पर गिरेगी गाज या मांगेंगे माफी? आज सीएम ने बुलाया
इसके आगे अभय चौटाला ने कहा कि बबली को किसानों से पूछना चाहिए था कि वो उससे क्यों नाराज हैं, लेकिन ऐसा ना करते हुए उसने किसानों के साथ गलत व्यवहार किया है. गाली गलौच के चलते टोहाना में गंभीर हालात भी बन सकते थे, लेकिन किसानों ने संयम बरता. अभय चौटाला ने कहा कि जिस एक्ट के तहत किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, अब उसी के तहत बबली के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बड़ी सियासी उठा पटक! देवेंद्र बबली को लेकर JJP की हाई लेवल मीटिंग