चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित इनेलो कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की हजारों एकड़ फसल पर किसानों को 40 हजार रुपये के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है. अभय चौटाला ने कहा कि जरूरत पड़ी तो किसानों को मुआवजा दिलाने में सड़कों पर भी उतरेंगे.
वहीं राज्यसभा में भाजपा की तरफ से तीसरा उम्मीदवार ना उतारे जाने पर आप एक चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरते हुए भाजपा को कांग्रेस की बी टीम बताया. चंडीगढ़ में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरी दुनिया आज जहां करोना वायरस को लेकर चिंतित है वहीं हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की कई हजार एकड़ जमीन खराब हुई है सरसों और चने की फसल जो पक चुकी थी वह पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
इस मुआवजे से किसान की भरपाई नहीं होगी- अभय
अभय चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा के 12 गांव में फसलें पूरी तरह खराब हुई है सरकार जो मुआवजा तय कर रही है उससे किसान के नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती. अभय चौटाला ने कहा कि सरसों की प्रति एकड़ 50 हजार रुपये के करीब नुकसान पहुंचा है.
अभय चौटाला ने सरकार से किसानों को प्रति एकड़ ₹40 हजार के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है. अभय ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता तो किसानों के साथ कहीं पर भी धरने पर बैठने के लिए तैयार हैं मगर किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे.
'राज्यसभा चुनाव होते तो जेजेपी विधायक किसे वोट देते पता चलता'
वहीं प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों को लेकर अभय चौटाला ने भाजपा पर तीसरा उम्मीदवार न उतारने के चलते जमकर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि जैसे ही दीपेंद्र हुड्डा का नाम सामने आया बीजेपी ने उम्मीदवार उतारने का फैसला बदल दिया. अभय ने कहा कि अगर यह राज्यसभा चुनाव होता तो केवल कांग्रेस की फूट सामने नहीं आती बल्कि जेजेपी के विधायक भी किसको वोट डालते पता नहीं चलता.
अभय ने कहा कि इससे पहले इनेलो और कांग्रेस समर्थित राज्यसभा उम्मीदवार आर के आनंद के चुनाव में बीजेपी कांग्रेस की सेटिंग हुई उसका बदला और बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार ना उतार कर चुकाया है. अभय ने कहा कि हमें भाजपा की बी टीम बताने टीम वाले आज खुद भाजपा की बी टीम बने हैं.
ये भी जानें- CORONA EFFECT: हरियाणा में मास्क, हैंड सेनिटाइजर आवश्यक वस्तु घोषित