ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने फ्लिपकार्ट को आवंटित की गई जमीन को लेकर उठाए सवाल - अभय चौटाला सवाल फ्लिपकार्ट जमीन आवंटित

इनेलो महासचिव अभय‌ चौटाला ने फ्लिपकार्ट कंपनी को आवंटित की गई जमीन को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी ऑक्शन के इस कंपनी को जमीन दी है.

abhay chautala on flipkart land allotted
abhay chautala on flipkart land allotted
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:23 PM IST

चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में इनेलो महासचिव अभय‌ चौटाला की मौजूदगी में यमुनानगर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव भोपाल सिंह ने इनेलो का दामन थामा. भोपाल सिंह जगाधरी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़‌ चुके हैं. अभय‌ चौटाला ने इस दौरान उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.

इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम लगातार छह वर्ष से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कह रहे हैं. जितना भ्रष्टाचार इस सरकार में हुआ है शायद ही पहले हुआ है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने किसान नेताओं को कहा शराबी, दी ये चुनौती

उन्होंने कहा कि अब जो घोटाला हुआ है उसमें सीएम भी शामिल हैं. सरकार जो जमीन किसान से ले रही है उसमें साफ लिखा है कि किस उद्देशय के लिए इसे लिया जा रहा है. ये भी शर्त होती है कि सरकार बाद में इसका उद्देशय नहीं बदल सकती.

आज गुरुग्राम, फरीदाबाद के अंदर लॉकडाउन के बाद 30 प्रतिशत रेट बढे हैं जबकि सरकार ने भी सर्कल रेट बढ़ाए हैं. गुरुग्राम के अंदर जमीन के रेट बढ रहे हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट कंपनी को 140 एकड़ जमीन अलॉट की है. सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी ऑक्शन के इस कंपनी को जमीन दी है.

इसकी कीमत 3.22 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के रेट से दी है जबकि पहले के रेट के मुकाबले ये काफी कम है. ये कंपनी भविष्य में इस जमीन को आगे बेचने का काम करेगी. ये कंपनी पंचकूला में रहने वाले बंसल की है जिसने इसे अमेरिका में रजिस्टर कराया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में 4 करोड़ की चोरी, सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने फ्लिपकार्ट को 3.22 करोड़ रुपये प्रति एकड़ दर पर 140 एकड़ जमीन आवंटित की है. गुरुग्राम-मानेसर क्षेत्र में उक्त भूमि पर सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र स्थापित किया जाएगा.

चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में इनेलो महासचिव अभय‌ चौटाला की मौजूदगी में यमुनानगर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव भोपाल सिंह ने इनेलो का दामन थामा. भोपाल सिंह जगाधरी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़‌ चुके हैं. अभय‌ चौटाला ने इस दौरान उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.

इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम लगातार छह वर्ष से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कह रहे हैं. जितना भ्रष्टाचार इस सरकार में हुआ है शायद ही पहले हुआ है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने किसान नेताओं को कहा शराबी, दी ये चुनौती

उन्होंने कहा कि अब जो घोटाला हुआ है उसमें सीएम भी शामिल हैं. सरकार जो जमीन किसान से ले रही है उसमें साफ लिखा है कि किस उद्देशय के लिए इसे लिया जा रहा है. ये भी शर्त होती है कि सरकार बाद में इसका उद्देशय नहीं बदल सकती.

आज गुरुग्राम, फरीदाबाद के अंदर लॉकडाउन के बाद 30 प्रतिशत रेट बढे हैं जबकि सरकार ने भी सर्कल रेट बढ़ाए हैं. गुरुग्राम के अंदर जमीन के रेट बढ रहे हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट कंपनी को 140 एकड़ जमीन अलॉट की है. सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी ऑक्शन के इस कंपनी को जमीन दी है.

इसकी कीमत 3.22 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के रेट से दी है जबकि पहले के रेट के मुकाबले ये काफी कम है. ये कंपनी भविष्य में इस जमीन को आगे बेचने का काम करेगी. ये कंपनी पंचकूला में रहने वाले बंसल की है जिसने इसे अमेरिका में रजिस्टर कराया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में एक्सिस बैंक की शाखा में 4 करोड़ की चोरी, सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने फ्लिपकार्ट को 3.22 करोड़ रुपये प्रति एकड़ दर पर 140 एकड़ जमीन आवंटित की है. गुरुग्राम-मानेसर क्षेत्र में उक्त भूमि पर सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र स्थापित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.