ETV Bharat / state

आगामी चुनाव में आप पार्टी ने किया हरियाणा में सरकार बनाने का दावा, बोली- 40 दिनों में 11 लाख से ज्यादा लोग जुड़े

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा किया है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने दावा किया कि 40 दिन में उनकी पार्टी से 11 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. सुशील गुप्ता के मुताबिक ये बदलाव की ओर इशारा है.

aam aadmi party in haryana
aam aadmi party in haryana
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 1:23 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद अगले साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसकों लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से कमर कस ली है. एक तरफ इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से अभय चौटाला प्रदेश की पदयात्रा पर निकले हैं. तो दूसरी तरफ कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही है. वहीं बीजेपी की तरफ से कमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संभाली हुई है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोगों तक अपनी नीतियां पहुंचा रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी भी हरियाणा में सरकार बनाने का दावा भर रही है. पार्टी ने हाल ही में सूबे में 11 लाख से ज्यादा नए सदस्यों को नामांकित किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आम आदमी पार्टी ने सीएम सिटी करनाल में 35 हजार 654 नए सदस्य बनाए हैं.

उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान डिप्टी सीएम चौटाला के उचाना विधानसभा क्षेत्र से 25 हजार 060 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. तंवर ने कहा कि ये आंकड़े हरियाणा में बदलाव के लिए लोगों के मूड का संकेत देते हैं. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव तक पार्टी का संगठन काफी मजबूत होगा. हरियाणा में आम आदमी पार्टी विकल्प के तौर पर उभर रही है.

ये भी पढ़ें- AAP ने BJP को घेरा, कहा- हरियाणा में जिन चेहरों पर चल रही सरकार, जनता उन्हें कर चुकी है रिजेक्ट

दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की थी. इस मामले पर सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि घोटाले के आरोप झूठे हैं. वहीं आप पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे पर पूरे विपक्ष की एक राय है. (भाषा पीटीआई)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद अगले साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसकों लेकर राजनीतिक दलों ने अभी से कमर कस ली है. एक तरफ इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से अभय चौटाला प्रदेश की पदयात्रा पर निकले हैं. तो दूसरी तरफ कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही है. वहीं बीजेपी की तरफ से कमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संभाली हुई है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोगों तक अपनी नीतियां पहुंचा रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी भी हरियाणा में सरकार बनाने का दावा भर रही है. पार्टी ने हाल ही में सूबे में 11 लाख से ज्यादा नए सदस्यों को नामांकित किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आम आदमी पार्टी ने सीएम सिटी करनाल में 35 हजार 654 नए सदस्य बनाए हैं.

उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान डिप्टी सीएम चौटाला के उचाना विधानसभा क्षेत्र से 25 हजार 060 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. तंवर ने कहा कि ये आंकड़े हरियाणा में बदलाव के लिए लोगों के मूड का संकेत देते हैं. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव तक पार्टी का संगठन काफी मजबूत होगा. हरियाणा में आम आदमी पार्टी विकल्प के तौर पर उभर रही है.

ये भी पढ़ें- AAP ने BJP को घेरा, कहा- हरियाणा में जिन चेहरों पर चल रही सरकार, जनता उन्हें कर चुकी है रिजेक्ट

दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की थी. इस मामले पर सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि घोटाले के आरोप झूठे हैं. वहीं आप पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे पर पूरे विपक्ष की एक राय है. (भाषा पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.