ETV Bharat / state

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, गिरदावरी पूरी कर किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग - हरियाणा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी हरियाणा की ओर से मंगलवार को जिला स्तर पर प्रदर्शन (Aam Aadmi Party Protest in Haryana) किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द गिरदावरी पूरी कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की.

AAP protest farmers compensation
हरियाणा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:25 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों की बर्बाद फसल को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी दल प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द गिरदावरी पूरी कर किसानों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

आम आदमी पार्टी का भिवानी में प्रदर्शन: आप नेता दलजीत तालु ने आरोप लगाया कि सरकार ने एक अप्रैल से विशेष गिरदावरी शुरू करवाई थी, जो कि 10 दिनों में सिर्फ अढाई लाख एकड़ ही हो पाई है. अब सिर्फ 5 दिनों में साढे 17 लाख एकड़ फसल की गिरदावरी संभव नहीं लग रही है. उधर, गिरदावरी ना होने के कारण खेतों में पड़े गेहूं का दाना भी काला पड़ने लगा है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि पहले ई फसल पोर्टल काम नहीं कर रहा था और अब सरकार किसानों की खराब फसल की गिरदावरी नहीं होने के बराबर करवा कर इसे टाल रही है.

AAP protest farmers compensation
हरियाणा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन.

पढ़ें : हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, 80 प्रतिशत लस्टर लॉस गेहूं की भी होगी सरकारी खरीद

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन: आम आदमी पार्टी ने आज हरियाणा में विरोध प्रदर्शन कर गुरुग्राम उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसल की गिरदावरी नहीं होने पर रोष जताया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने लघु सचिवालय गुरुग्राम के सामने प्रदर्शन किया और किसानों की खराब फसलों की गिरदावरी जल्द से जल्द पूरी कर उन्हें मुआवजा देने की मांग की.आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है. जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल से मंडियों में फसल खरीदने की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी दाना किसान से नहीं खरीदा है. किसान मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन खरीदारी नहीं होने से फसल को खुले आसमान के नीचे रखने को मजबूर हैं. गुरुग्राम में आप नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी.

पढ़ें : केंद्र सरकार द्वारा गेहूं की खरीद को लेकर शर्तों में दी गई ढील को कृषि मंत्री ने बताया अच्छा कदम

यमुनानगर में प्रदर्शन कर मुआवजा देने की मांग: आम आदमी पार्टी ने यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार की तरह जल्द मुआवजे की मांग की. आप नेता ललित त्यागी ने कहा कि बारिश ने किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया. प्रदेशभर में किसानों को भारी नुकसान हुआ है और हरियाणा सरकार किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. यमुनानगर में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर किसानों की बर्बाद फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगाधरी की नई अनाजमंडी के बाहर एकजुट हुए और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों की बर्बाद फसल को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी दल प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द गिरदावरी पूरी कर किसानों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

आम आदमी पार्टी का भिवानी में प्रदर्शन: आप नेता दलजीत तालु ने आरोप लगाया कि सरकार ने एक अप्रैल से विशेष गिरदावरी शुरू करवाई थी, जो कि 10 दिनों में सिर्फ अढाई लाख एकड़ ही हो पाई है. अब सिर्फ 5 दिनों में साढे 17 लाख एकड़ फसल की गिरदावरी संभव नहीं लग रही है. उधर, गिरदावरी ना होने के कारण खेतों में पड़े गेहूं का दाना भी काला पड़ने लगा है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि पहले ई फसल पोर्टल काम नहीं कर रहा था और अब सरकार किसानों की खराब फसल की गिरदावरी नहीं होने के बराबर करवा कर इसे टाल रही है.

AAP protest farmers compensation
हरियाणा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन.

पढ़ें : हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, 80 प्रतिशत लस्टर लॉस गेहूं की भी होगी सरकारी खरीद

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन: आम आदमी पार्टी ने आज हरियाणा में विरोध प्रदर्शन कर गुरुग्राम उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसल की गिरदावरी नहीं होने पर रोष जताया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने लघु सचिवालय गुरुग्राम के सामने प्रदर्शन किया और किसानों की खराब फसलों की गिरदावरी जल्द से जल्द पूरी कर उन्हें मुआवजा देने की मांग की.आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है. जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल से मंडियों में फसल खरीदने की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी दाना किसान से नहीं खरीदा है. किसान मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन खरीदारी नहीं होने से फसल को खुले आसमान के नीचे रखने को मजबूर हैं. गुरुग्राम में आप नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी.

पढ़ें : केंद्र सरकार द्वारा गेहूं की खरीद को लेकर शर्तों में दी गई ढील को कृषि मंत्री ने बताया अच्छा कदम

यमुनानगर में प्रदर्शन कर मुआवजा देने की मांग: आम आदमी पार्टी ने यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार की तरह जल्द मुआवजे की मांग की. आप नेता ललित त्यागी ने कहा कि बारिश ने किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया. प्रदेशभर में किसानों को भारी नुकसान हुआ है और हरियाणा सरकार किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. यमुनानगर में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर किसानों की बर्बाद फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगाधरी की नई अनाजमंडी के बाहर एकजुट हुए और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.