ETV Bharat / state

हरियाणा में आधार कार्ड की प्रमाणिकता की होगी जांच, पुलिसकर्मियों व विभागों के फील्ड स्टाफ को देंगे ट्रेनिंग - how to update Aadhaar card

हरियाणा में आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कार्यशाला (aadhar card update workshop in haryana) में 10 साल पुराने आधार कार्ड वाले नागरिकों के पते को दोबारा सत्यापित किया जाएगा.

aadhar card update workshop in haryana
हरियाणा में आधार कार्ड की प्रमाणिकता की होगी जांच
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 3:06 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच होगी, जिसके लिए पुलिसकर्मियों के साथ ही विभिन्न विभागों के फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने कार्यशालाओं का कार्यक्रम तैयार ‌कर लिया है. 18 जनवरी से 23 जनवरी तक सभी जिलों में ऑनलाइन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद फरवरी में ऑफलाइन मोड में जिलों में ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी.

मुख्य सचिव ने चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कार्यशालाओं की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यशालाएं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सहयोग से आयोजित की जाएगी. इनमें जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य व स्कूल शिक्षा विभागों के फील्ड स्टाफ को UIDAI के विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पढ़ें: Chandigarh: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत 6 अतिरिक्त जजों को जल्द ही स्थायी जज किया जाएगा नियुक्त

कार्यशाला में 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्तियों के नये कार्ड बनाने की प्रक्रिया की भी समुचित जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशालाओं के बाद ऑफलाइन कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा. इसके लिए भी प्रारूप तैयार कर लिया गया है. मुख्य सचिव ने निवासियों से आग्रह किया कि वे आधार विवरण में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करें. इसके साथ ही उन्होंने 5 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी अवश्य करने की अपील की है.

हरियाणा में आधार कार्ड अपडेट के लिए वर्कशॉप: मुख्य सचिव ने बताया कि 2-2 जिलों का समूह बनाकर इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. पंचकूला एवं यमुनानगर जिलों तथा अंबाला एवं कुरुक्षेत्र जिलों के लिए 18 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन होगा. इसी प्रकार, जींद एवं हिसार, रोहतक एवं झज्जर, पानीपत एवं सोनीपत और चरखी दादरी एवं भिवानी जिलों में 19 जनवरी को अलग-अलग समय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. उसके बाद, गुरुग्राम एवं मेवात, रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़, सिरसा एवं फतेहाबाद तथा कैथल एवं करनाल जिलों में 20 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन होगा. 23 जनवरी को फरीदाबाद एवं पलवल जिलों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी.

आधार कार्ड कैसे करें अपडेट : सीएस कौशल ने कहा कि यूआईडीएआई के डाटा के मुताबिक हरियाणा में लगभग 77.91 लाख ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में आधार में अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं. इसलिए उन्होंने आधार धारकों से आग्रह किया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, वे पहचान के प्रमाण (पीओआई) तथा पते के प्रमाण (पीओए)के वैध सहायक दस्तावेजों के साथ आधार को myAadhaar पोर्टल या एम आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करें.

पढ़ें: अपनी दुर्दशा पर रो रहा देश का पहला पैरा भवन, खेल विभाग को सौंपने से पहले ही बिल्डिंग की हालत खस्ता

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र कैंप के दौरान करें जागरूक: इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाने के लिए लगाये जा रहे कैंपों के दौरान नागरिकों को आधार अपडेट करने के बारे भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में आधार कार्ड भारत में निवासियों की पहचान के सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत प्रमाण के रूप में उभरा है. यह निवासियों के हित में है कि वे अपने आधार को पहचान के वर्तमान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ अपडेट रखें. बड़ी संख्या में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं और वित्तीय संस्थान जैसे बैंक और एनबीएफसी ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग करते हैं.

अंत्योदय सरल पोर्टल की सेवाओं की समीक्षा: मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में भी समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि अंत्योदय सरल पोर्टल पर मिलने वाली सेवाओं में कुछ सेवाएं ऐसी हैं, जिनका एंट्री एवं एग्जिट इसी पोर्टल के माध्यम से होता है. यानि आवेदन करने से लेकर सेवाओं का वितरण इसी पोर्टल के माध्यम से होता है. कुछ सेवाएं ऐसी हैं, जिनका आवेदन इस पोर्टल के माध्यम से होता है, परंतु सेवाओं का वितरण विभागीय स्तर पर होता है. कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी सेवाओं का ब्यौरा पोर्टल पर दर्शाया जाए, ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो और उन्हें सही जानकारी मिले.

चंडीगढ़: हरियाणा में आधार कार्ड की प्रमाणिकता की जांच होगी, जिसके लिए पुलिसकर्मियों के साथ ही विभिन्न विभागों के फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने कार्यशालाओं का कार्यक्रम तैयार ‌कर लिया है. 18 जनवरी से 23 जनवरी तक सभी जिलों में ऑनलाइन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद फरवरी में ऑफलाइन मोड में जिलों में ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी.

मुख्य सचिव ने चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कार्यशालाओं की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यशालाएं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सहयोग से आयोजित की जाएगी. इनमें जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य व स्कूल शिक्षा विभागों के फील्ड स्टाफ को UIDAI के विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पढ़ें: Chandigarh: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत 6 अतिरिक्त जजों को जल्द ही स्थायी जज किया जाएगा नियुक्त

कार्यशाला में 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्तियों के नये कार्ड बनाने की प्रक्रिया की भी समुचित जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशालाओं के बाद ऑफलाइन कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा. इसके लिए भी प्रारूप तैयार कर लिया गया है. मुख्य सचिव ने निवासियों से आग्रह किया कि वे आधार विवरण में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करें. इसके साथ ही उन्होंने 5 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी अवश्य करने की अपील की है.

हरियाणा में आधार कार्ड अपडेट के लिए वर्कशॉप: मुख्य सचिव ने बताया कि 2-2 जिलों का समूह बनाकर इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. पंचकूला एवं यमुनानगर जिलों तथा अंबाला एवं कुरुक्षेत्र जिलों के लिए 18 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन होगा. इसी प्रकार, जींद एवं हिसार, रोहतक एवं झज्जर, पानीपत एवं सोनीपत और चरखी दादरी एवं भिवानी जिलों में 19 जनवरी को अलग-अलग समय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. उसके बाद, गुरुग्राम एवं मेवात, रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़, सिरसा एवं फतेहाबाद तथा कैथल एवं करनाल जिलों में 20 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन होगा. 23 जनवरी को फरीदाबाद एवं पलवल जिलों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी.

आधार कार्ड कैसे करें अपडेट : सीएस कौशल ने कहा कि यूआईडीएआई के डाटा के मुताबिक हरियाणा में लगभग 77.91 लाख ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में आधार में अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं. इसलिए उन्होंने आधार धारकों से आग्रह किया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, वे पहचान के प्रमाण (पीओआई) तथा पते के प्रमाण (पीओए)के वैध सहायक दस्तावेजों के साथ आधार को myAadhaar पोर्टल या एम आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करें.

पढ़ें: अपनी दुर्दशा पर रो रहा देश का पहला पैरा भवन, खेल विभाग को सौंपने से पहले ही बिल्डिंग की हालत खस्ता

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र कैंप के दौरान करें जागरूक: इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाने के लिए लगाये जा रहे कैंपों के दौरान नागरिकों को आधार अपडेट करने के बारे भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में आधार कार्ड भारत में निवासियों की पहचान के सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत प्रमाण के रूप में उभरा है. यह निवासियों के हित में है कि वे अपने आधार को पहचान के वर्तमान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ अपडेट रखें. बड़ी संख्या में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं और वित्तीय संस्थान जैसे बैंक और एनबीएफसी ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग करते हैं.

अंत्योदय सरल पोर्टल की सेवाओं की समीक्षा: मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में भी समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि अंत्योदय सरल पोर्टल पर मिलने वाली सेवाओं में कुछ सेवाएं ऐसी हैं, जिनका एंट्री एवं एग्जिट इसी पोर्टल के माध्यम से होता है. यानि आवेदन करने से लेकर सेवाओं का वितरण इसी पोर्टल के माध्यम से होता है. कुछ सेवाएं ऐसी हैं, जिनका आवेदन इस पोर्टल के माध्यम से होता है, परंतु सेवाओं का वितरण विभागीय स्तर पर होता है. कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी सेवाओं का ब्यौरा पोर्टल पर दर्शाया जाए, ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो और उन्हें सही जानकारी मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.