अंबाला: हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन (Ambala Cantt Railway Station) पर एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई. दरअसल मानसिक रूप से बीमार युवक ने सफाई कर्मचारी को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. इसके बाद जब क्लीनर सुपरवाइजर ने बचने की कोशिश की तो उस व्यक्ति ने एक बार फिर पैरों से उसे धक्का दे दिया. दोबारा धक्का दिए जाने से ट्रेन के नीचे आने से पीड़ित सुपरवाइजर की एक बाजू कट गई है. उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. यह वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
क्या है मामला- वीडियो में दिख रहा है कि सफाई कर्मी प्लेटफॉर्म पर चल रहा है. तभी आरोपी व्यक्ति स्वीपर को चलती ट्रेन के आगे धक्का दे देता (Man Pushed Sweeper In Front Of Moving Train) है. इससे वह सीधे ट्रैक पर जाकर गिरता है. ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती रहती है. यह हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है. घटना के बाद से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद जब क्लीनर सुपरवाइजर ने बचने की कोशिश की तो उस व्यक्ति ने एक बार फिर पैरों से उसे धक्का दे दिया. जिसके बाद वो वहा से भागने की कोशिश करने लगा तो आसपास जमा भीड़ ने उसे रोक लिया.
जीआरपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रात को करीब 12:15 एक सफाई कर्मचारी को एक व्यक्ति ने धक्का दे दिया था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घायल सफाई कर्मचारी की एक बाजू कट चुकी है. इसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में चल रहा है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि अजित ने सफाई कर्मचारी को धक्का क्यों दिया था.
एसएचओ ने बताया कि घटना के बाद आरोपी खुद को मानसिक बीमार दिखाने की कोशिश कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं है.आरोपी अजित मानसिक रूप से परेशान नही है वो सिर्फ नाटक कर रहा था. मेडिकल रिपोर्ट्स में सब कुछ फिट आया है. आरोपी अजित के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,326 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल में भेज दिया गया है.