चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को इंडिगो एयर की फ्लाइट शारजाह से चंडीगढ़ पहुंची. जिसमें 98 भारतीयों को वापस लाया गया.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर कई तरह के प्रबंध किए गए थे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया. जहां से उन्हें उनके गृह राज्य के लिए रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत मिशन के तहत 51 भारतीय दुबई से पहुंचे चंडीगढ़
बता दें कि, लॉकडाउन के बाद से भारत सरकार ने 6 मई से वंदे भारत मिशन शुरू किया था. इस मिशन के तहत केंद्र सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस ला रही है. इस मिशन के अब तक चार चरण पूरे हो चुके हैं.
वंदे भारत मिशन का पहला चरण सात मई, जबकि दूसरा चरण 16 मई को शुरू हुआ था. वहीं तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ और 30 जून तक जारी रहा. वहीं एक अगस्त से इस मिशन का पांचवा चरण चल रहा है. जो कि 31 अगस्त तक चलेगा. इस मिशन के तहत एक लाख से अधिक लोगों को वापस लाया जा चुका है.