ETV Bharat / state

हरियाणा के 91 छात्र यूक्रेन से सकुशल लौटे भारत, मुख्यमंत्री लगातार ले रहे अधिकारियों से अपडेट

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का (Russia Ukraine War) आज पांचवा दिन है. दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. कीव पर रूस की सेना की कब्जे की तैयारी है. इसी बीच भारत सरकार द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत अब तक 1156 नागरिकों को स्वदेश लाया गया है.

manohar lal
manohar lal
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 3:43 PM IST

चंडीगढ़: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत अब तक 1156 नागरिकों को स्वदेश लाया गया है. अब तक हरियाणा के 91 छात्र भी सकुशल देश (Haryana students in ukraine) लाए गए हैं. यूक्रेन से वापस लाए गए छात्रों ने अपनी सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने उन्हें हर प्रकार की मदद पहुंचाई है.

इस बीच यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी वहां से निकाला जा रहा है. आज भी बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत उड़ान भरी है, जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 26 फरवरी से 'ऑपरेशन गंगा' अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत अब तक पांच फ्लाइट से 1156 भारतीय नागरिक यूक्रेन से सकुशल वापस लौट चुके हैं. इस छठी फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही ये संख्या 1396 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध का आज 5वां दिन, कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू

नागरिकों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किया गया हेल्प डेस्क भी सराहनीय कार्य कर रहा है. हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग (FCD) के माध्यम से स्थापित किए गए इस हेल्प डेस्क में अब तक 400 से ज्यादा फोन कॉल्स, 800-900 व्हाट्सएप मैसेज और 800 ई-मेल आ चुके हैं. हेल्पलाइन डेस्क पर तैनात अधिकारी लगातार छात्रों तथा विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. बता दें कि यूक्रेन में हरियाणा के 2 हजार बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से सकुशल नूंह पहुंचे छात्र, उन्हीं से सुनें कैसे हैं वहां के हालात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे घबराएं नहीं, उन्हें हर हाल में भारत पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाएगी. गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का (Russia Ukraine War) आज पांचवा दिन है. दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. कीव पर रूस की सेना की कब्जे की तैयारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत अब तक 1156 नागरिकों को स्वदेश लाया गया है. अब तक हरियाणा के 91 छात्र भी सकुशल देश (Haryana students in ukraine) लाए गए हैं. यूक्रेन से वापस लाए गए छात्रों ने अपनी सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने उन्हें हर प्रकार की मदद पहुंचाई है.

इस बीच यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी वहां से निकाला जा रहा है. आज भी बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत उड़ान भरी है, जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 26 फरवरी से 'ऑपरेशन गंगा' अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत अब तक पांच फ्लाइट से 1156 भारतीय नागरिक यूक्रेन से सकुशल वापस लौट चुके हैं. इस छठी फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही ये संख्या 1396 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध का आज 5वां दिन, कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू

नागरिकों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किया गया हेल्प डेस्क भी सराहनीय कार्य कर रहा है. हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग (FCD) के माध्यम से स्थापित किए गए इस हेल्प डेस्क में अब तक 400 से ज्यादा फोन कॉल्स, 800-900 व्हाट्सएप मैसेज और 800 ई-मेल आ चुके हैं. हेल्पलाइन डेस्क पर तैनात अधिकारी लगातार छात्रों तथा विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. बता दें कि यूक्रेन में हरियाणा के 2 हजार बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से सकुशल नूंह पहुंचे छात्र, उन्हीं से सुनें कैसे हैं वहां के हालात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे घबराएं नहीं, उन्हें हर हाल में भारत पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाएगी. गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का (Russia Ukraine War) आज पांचवा दिन है. दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. कीव पर रूस की सेना की कब्जे की तैयारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.