चंडीगढ़: सोमवार को चंडीगढ़ में 863 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 7 मरीजों की मौत हो गई. जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 575 पहुंच गई है. इसके अलावा 714 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8653 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 4,41,625 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 3,89,411 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 51,070 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 41842 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1144 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3756 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 124 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में लॉकडाउन का नाम बदलने से क्या बदलेगा, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में चार मुख्य सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. लेकिन अब सभी अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं. ऐसे में मरीजों को बेड मिलने में समस्या आ रही है. वहीं प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. नाइट कर्फ्यू का समय शाम 6 बजे से सबह 5 बजे तक लागू रहेगा.