चंडीगढ़ः सेक्टर-30 में रहने वाले एक 86 वर्षीय बुजुर्ग ने खुद को आग लगा ली. बुजुर्ग ने घटना को मंगलवार रात को उस समय अंजाम दिया, जब घर में कोई मौजूद नहीं था. बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान संतोष सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति काफी समय से डिप्रेशन में था.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-30 बी में रहने वाले 86 वर्षीय संतोष सिंह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ रहते थे.
दामाद की मौत का था डिप्रेशन
पुलिस के मुताबिक 6 जनवरी 2020 को बुजुर्ग संतोष सिंह के दामाद की मौत हो गई थी. जिस वजह से वो काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे. इसी डिप्रेशन की वजह से उन्होंने खुद को अपने ही घर में आग लगा ली. जिस समय ये घटना हुई, उस वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत संतोष सिंह को अस्पताल भी पहुंचाया लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम: दोस्त को दोस्त ने दिया धोखा, चलाने के लिए मांगी लैंड क्रूजर कार बेची
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल तो प्रारंभिक जांच में घटना को लेकर कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है. हालांकि उसके बावजूद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. ताकि अगर कोई पहलु छिपा भी हो तो वो सामने निकलकर आ सके.