ETV Bharat / state

हरियाणा में 82 फीसदी फ्रंट लाइनर्स की हो चुकी है पहली डोज वैक्सीनेशन, विभाग ने जारी किए आंकड़े

हरियाण में फ्रंटलाइन वर्कर्स की वैक्सीनेशन (Frontline workers Vaccination) को लेकर सरकार ने आंकड़े जारी किए हैं. सरकार का दावा है कि अभी तक प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण कि बात करें तो अभी तक 2,15,077 हेल्थ केअर वर्कर्स ( एचसीडब्ल्यू ) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

82-percent-of-the-frontline-workers-has-done-the-first-dose
82 फीसदी फ्रंट लाइनर्स की हो चुकी है पहली डोज वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 7:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन (Haryana Corona Vaccination) की पहली और दूसरी डोज देने का सिलसिला जारी है. अभी तक प्रदेश में 82 प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों ( एचसीडब्ल्यू ) और 82 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है जोकि 81 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है.

फ्रट लाइनर्स की हुई प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन

प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण कि बात करें तो अभी तक 2,15,077 हेल्थ केअर वर्कर्स ( एचसीडब्ल्यू ) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 1,36,945 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. 1,97,014 फ्रंट लाइन वर्कर्स ( एफएलडब्ल्यू ) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 81,163 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण की बात करें तो अभी तक 49,23,914 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 8,58,986 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

ये पढ़ें- यूपी में वैक्सीन ले रहे हरियाणा के लोग, खट्टर सरकार के दावों की खुली पोल

राज्य में प्राथमिकता समूहों यानी एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने की प्रतिशतता काफी अधिक है, जबकि 50 प्रतिशत एचसीडब्ल्यू और 37 प्रतिशत एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. प्राथमिकता समूहों में अब तक केवल 50 प्रतिशत एचसीडब्ल्यू और 37 प्रतिशत एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक इसलिए दी गई है, क्योंकि दूसरी खुराक पहली खुराक देने के 12 से 16 सप्ताह की अवधि के बाद दी जानी है.

दूसरी डोज की स्पीडी कवरेज की योजना

राज्य में वैक्सीन रोलआउट 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था और इस प्रकार इस वर्ग हेतु दूसरी खुराक के लिए 16 सप्ताह की अवधि अभी तक पूरी नहीं हुई है. विभाग को और अधिक वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है और इसके उपरांत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू के पंजीकृत लाभार्थियों के दूसरी खुराक के कवरेज में सुधार के लिए अनथक प्रयास कर रहे हैं.

ये पढें- कोरोना वैक्सीन पर सुरजेवाला का सीएम मनोहर लाल से सवाल, किसी की मौत हो गई तो कौन होगा जिम्मेदार?

रेस्तरां और होटलों में भी वैक्सीनेशन की योजना

इसके आलावा, सभी आशा एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों को दूसरी खुराक के टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को जुटाने के लिए सामान्य निर्देश दिए गए हैं. राज्य के लोगों के बीच जल्द से जल्द वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अन्य पहल के अलावा, राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी होते ही भोजनालयों, रेस्तरां और होटलों में वैक्सीन देना शुरू कर देगी, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. इसके अतिरिक्त निशक्तजन जोकि स्वयं टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं आ सकते हैं. उन्हें लाने ले जाने की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि प्रदेश में वैक्सीन का लक्ष्य पूरा कर सके.

ये पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की 2 डोज एक साथ लगने पर शरीर में हो सकता है साइड इफेक्ट? क्या कहते हैं डॉक्टर

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन (Haryana Corona Vaccination) की पहली और दूसरी डोज देने का सिलसिला जारी है. अभी तक प्रदेश में 82 प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों ( एचसीडब्ल्यू ) और 82 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है जोकि 81 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है.

फ्रट लाइनर्स की हुई प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन

प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण कि बात करें तो अभी तक 2,15,077 हेल्थ केअर वर्कर्स ( एचसीडब्ल्यू ) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 1,36,945 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. 1,97,014 फ्रंट लाइन वर्कर्स ( एफएलडब्ल्यू ) को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 81,163 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के टीकाकरण की बात करें तो अभी तक 49,23,914 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 8,58,986 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

ये पढ़ें- यूपी में वैक्सीन ले रहे हरियाणा के लोग, खट्टर सरकार के दावों की खुली पोल

राज्य में प्राथमिकता समूहों यानी एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने की प्रतिशतता काफी अधिक है, जबकि 50 प्रतिशत एचसीडब्ल्यू और 37 प्रतिशत एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. प्राथमिकता समूहों में अब तक केवल 50 प्रतिशत एचसीडब्ल्यू और 37 प्रतिशत एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक इसलिए दी गई है, क्योंकि दूसरी खुराक पहली खुराक देने के 12 से 16 सप्ताह की अवधि के बाद दी जानी है.

दूसरी डोज की स्पीडी कवरेज की योजना

राज्य में वैक्सीन रोलआउट 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था और इस प्रकार इस वर्ग हेतु दूसरी खुराक के लिए 16 सप्ताह की अवधि अभी तक पूरी नहीं हुई है. विभाग को और अधिक वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है और इसके उपरांत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू के पंजीकृत लाभार्थियों के दूसरी खुराक के कवरेज में सुधार के लिए अनथक प्रयास कर रहे हैं.

ये पढें- कोरोना वैक्सीन पर सुरजेवाला का सीएम मनोहर लाल से सवाल, किसी की मौत हो गई तो कौन होगा जिम्मेदार?

रेस्तरां और होटलों में भी वैक्सीनेशन की योजना

इसके आलावा, सभी आशा एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों को दूसरी खुराक के टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को जुटाने के लिए सामान्य निर्देश दिए गए हैं. राज्य के लोगों के बीच जल्द से जल्द वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अन्य पहल के अलावा, राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी होते ही भोजनालयों, रेस्तरां और होटलों में वैक्सीन देना शुरू कर देगी, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. इसके अतिरिक्त निशक्तजन जोकि स्वयं टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं आ सकते हैं. उन्हें लाने ले जाने की सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि प्रदेश में वैक्सीन का लक्ष्य पूरा कर सके.

ये पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की 2 डोज एक साथ लगने पर शरीर में हो सकता है साइड इफेक्ट? क्या कहते हैं डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.