चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआई में 8 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पीजीआई के एक हॉस्टल से ये मामले सामने आए हैं. पीजीआई प्रशासन ने हॉस्टल में अन्य डॉक्टरों को बचाव के लिए कदम उठाने के लिए कहा है. खबर है कि पिछले दो दिनों में चंडीगढ़ पीजीआई में 87 रेजिडेंट डॉक्टर और स्टाफ को मिलाकर कुल 146 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे कि चंडीगढ़ पीजीआई में हड़कंप मचा हुआ है.
चंडीगढ़ पीजीआई की प्रोफेसर वीकेएस लक्ष्मी ने बताया कि ये मामले पिछले दो दिनों में आए हैं. ये सब मामले माइल्ड हैं. सभी को क्वारंटीन किया गया है. सभी कोरोना पॉजिटिव लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है. इसके अलावा चंडीगढ़ सेक्टर16 अस्पताल और सेक्टर32 अस्पताल की जाए तो इन सबको मिलाकर हेल्थ केयर वर्कर, डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलाकर 196 के करीब कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये मामले पिछले दस दिनों में सामने आए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP