चंडीगढ़: गुरुवार को चंडीगढ़ में 780 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा 693 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8420 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 4,26,227 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 3,77,550 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 47,552 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 38,591 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1,125 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2,914 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 68 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: क्या ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है नेबुलाइजर? PGI के डॉक्टर से जानें सच्चाई
सलाहकार मनोज परिदा ने जानकारी दी कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अस्पतालों में प्रतिदिन बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के अस्पताल में 8 कोरोना मरीजों की मौत, शव ICU में छोड़कर फरार हुआ स्टाफ