चंडीगढ़: हरियाणा के खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जलवा बिखेरने को तैयार हैं. पूरा देश आज इन खिलाड़ियों से मेडल की आस लगाए बैठा है. यकीनन ये सभी खिलाड़ी भी देश के लिए मेडल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के पहलवान
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कुल 7 पहलवान (Wrestlers) दांव आजमाएंगे. खास बात ये है कि ये 7 पहलवानों में से 7 हरियाणा के योद्धा (Wrestlers of Haryana) हैं. इन 7 पहलवानों में 4 महिलाएं और 3 पुरुष पहलवान हैं. जो रात-दिन देश के लिए गोल्ड जीतने के इरादे से पसीना बहा रहे हैं. आइये जानते हैं कि ये 7 हरियाणवी पहलवान कौन से हैं.
ये पढे़ं- हरियाणा के इस पहलवान से टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीदें, देखिए अब तक का शानदार सफर
टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा की 4 महिला पहलवान
- चरखी दादरी से विनेश फोगाट
- जींद से अंशु मलिक
- सोनीपत से सोनम
- रोहतक से सीमा
इन महिला पहलवानों के अलावा हरियाणा से 3 पुरुष पहलवान भी हैं
- झज्जर से दीपक पुनिया
- सोनीपत से कुमार दहिया
- झज्जर से बजरंग पुनिया
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर टोक्यो ओलंपिक में मेडल की आस, देखिए 19 प्लेयर्स की लिस्ट