चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार की तरफ से 68 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. DSP स्तर पर कई जिलों में अधिकारी बदले गए है.
हरियाणा सरकार की तरफ से डीएसपी जितेंद्र कुमार को रेवाड़ी से डीसीपी 5 बटालियन मधुबन लगाया है. वही जींद के डीएसपी कप्तान सिंह को डीएसपी आईआरबी भौंडसी लगाएगा है. डीएसपी आईआरबी रमेश कुमार को डीएसपी इंद्री करनाल लगाया है. एचएचआरसी बलजीत सिंह को डीएसपी नारनौंद, डीएसपी कोसली इंदरजीत सिंह को डीएसपी सीआईडी, डीएसपी एचपीए मधुबन शीतल सिंह को डीएसपी सीआईडी, डीएसपी सीआईडी जितेंद्र गहलावत को एसीपी गुरुग्राम, डीएसपी सीआईडी अंग्रेज सिंह को डीएसपी नारनौल लगाया गया है.
हरियाणा सरकार की तरफ से सिरसा के डीएसपी दिनेश कुमार को डीएसपी एचएचआरसी लगाया गया है. अंबाला के डीएसपी राज सिंह को डीएसपी कैथल लगाया गया है. वही एसीपी हेडक्वाटर फरीदाबाद रविंदर तोमर को डीएसपी कुरुक्षेत्र, जबकि डीएसपी एसवीबी बलबीर सिंह को डीएसपी होडल पलवल लगाया गया है. डीएसपी एचपीए मधुबन राजकुमार को एसीपी पंचकूला लगाया गया है. बटालियन 1 एचएपी अमित दहिया को डीएसपी एससीबी लगाया गया है, डीएसपी नारनौल मित्तर पाल सिंह को डीएसपी एचपीए मधुबन लगाया गया है.
वहीं पलवल के डीएसपी हितेश यादव को मानेसर गुरूग्राम का डीएसपी लगाया गया है. कालका के एसीपी रमेश गुलिया एसीपी फरीदाबाद, डीएसपी लोकायुक्त रजनीश कुमार को डीएसपी बराड़ा, डीएसपी अजैब सिंह बहादुरगढ़ की जगह डीएसपी लोकायुक्त लगाया गया है, डीएसपी पानीपत जयप्रकाश को डीएसपी एसीबी, डीएसपी एचपीयू जितेश मल्होत्रा को डीएसपी नूंह, डीएसपी तावड़ू धर्मबीर सिंह को डीएसपी एसीबी नियुक्त किया है. डीएसपी पीटीसी सुनारिया राम सिंह को डीएसपी दादरी, डीएसपी इंद्री रणधीर को डीएसपी महेन्द्रगढ़, एसीपी गुरुग्राम सत्यपाल को एसीपी फरीदाबाद, डीएसपी पलवल सुरेश कुमार को डीएसपी सिवानी नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-1: फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पाबंदी खत्म, वाहनों की आवाजाही रही सामान्य