चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. फिलहाल प्रदेश में 12,500 से अधिक कोरोना के मामले एक्टिव हैं जबकि रोजाना एक हजार से ऊपर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं हरियाणा सचिवालय भी कोरोना के प्रकोप से अछूता नहीं रहा है.
हरियाणा सचिवालय में अभी तक 65 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसके कारण हरियाणा सचिवालय में आवाजाही काफी कम देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए हरियाणा सचिवालय में कर्मचारी पहले के मुकाबले काफी कम संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं घरों से भी काम करने को कहा जा रहा है.
इससे पहले हरियाणा सचिवालय में हरियाणा सरकार की तरफ से लगाए गए कोरोना टेस्ट कैंप के दौरान कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट हुए जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे. अब इसका असर कामकाज पर भी नजर आने लगा है.
ये भी पढ़ें- बदहाल हुआ पिहोवा का प्रसिद्ध सरस्वती तीर्थ स्थल, लॉकडाउन के बाद से नहीं बदला तालाब का पानी
हरियाणा सचिवालय जहां पर हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों और विभागों के प्रमुख अधिकारियों के कार्यालय हैं. यहां कोरोना का असर नजर आने लगा है. हरियाणा सचिवालय की आखिरी मंजिल पर हरियाणा के 8 मंत्रियों के कार्यालय हैं. जिसमें गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, बिजली मंत्री रंजीत चौटाला, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, राज्यमंत्री अनूप धानक, ओपी यादव और कमलेश ढांडा का कार्यलय है.
आठवीं मंजिल पर कई विभागों के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी कार्यालय हैं. जबकि इस मंजिल पर कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री खट्टर और स्पीकर समेत 3 मंत्री और 7 विधायक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसको देखते हुए एहतियातन कर्मचारी पहले के मुकाबले कम संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया भी लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन शहरों में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार