चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय में वीरवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की देखरेख में बजट सत्र के तीन दिनों के प्रश्नकाल के लिए ड्रॉ निकाला गया. इस दौरान 8, 9, 10 मार्च के लिए 60 तारांकित प्रश्नों का चयन ड्रॉ प्रणाली से किया गया. बजट सत्र में प्रत्येक दिन 20 प्रश्न शामिल होंगे.
इस अवसर पर रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा, मुलाना से विधायक वरुण चौधरी और विधान सभा के अतिरिक्त सचिव सुभाष चंद शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रश्न काल के दौरान विधायक अनेक जनहित के विषय उठाते हैं. इसलिए उनका प्रयास रहता है कि प्रश्नकाल में अधिक से अधिक प्रश्नों को स्थान मिल सके. इसके लिए सभी नए और पुराने विधायकों को समान रूप से अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा होगी पेपरलेस! ई-विधानसभा को लेकर MoU साइन
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अभी तक विधायकों ने 630 प्रश्न भेजे हैं. ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष बनते ही तय किया था कि प्रश्न काल में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अधिक से अधिक विधायकों को अवसर दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने प्रश्नकाल के लिए नामों का चयन ड्रॉ प्रणाली से शुरू करवाया.