चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें से 4 मरीज जीएमसीएच 32 के ओटी अटेंडेंट के परिवार से हैं. जिनमें उसकी दो बहनें, उसकी मां और उसका बच्चा शामिल है. ये ओटी अटेंडेंट चंडीगढ़ के बापू धाम इलाके का रहने वाला है. ये तीन दिन पहले ही पॉजिटिव पाया गया था.
इसके अलावा जीएमसीएच-32 का 25 साल का एक अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया है. जबकि पीजीआई की 26 साल की नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर भी पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 तक पहुंच गई है. चंडीगढ में अब तक 17 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 26500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 810 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 94 है. जबकि तीन लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.