ETV Bharat / state

जिसके हरियाणवी गाने ने दुनिया को बनाया दीवाना, मिलिए उस सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार से - 52 गज का दामन एक बिलियन व्यूज

हरियाणवी गाना '52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman Song) का सुरूर हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस गाने ने कम समय में लोकप्रियता के कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके गीत-संगीत हरियाणवी जरूर हैं, लेकिन दिलकश आवाज, अंदाज और गीत ने दुनियाभर में लोगों को अपना दिवाना बना दिया. इस गीत को आवाज देने वाली उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली रेणुका पंवार (Renuka Panwar) से ईटीवी भारत ने खास बात की.

haryanavi-singer-renuka-panwar
हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार Exclusive
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:11 PM IST

चंडीगढ़/बागपत: 52 गज का दामन गीत को आवाज देने वाली उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली रेणुका पंवार (Renuka Panwar) शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गई है. रेणुका की बेहतरीन आवाज और अदाओं के चलते यूट्यूब पर इस गाने ने सबसे कम समय में 1 बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बना लिया है. ईटीवी भारत ने रेणुका पंवार से Exclusive बात की.

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार Exclusive

रेणुका पंवार ने इस गाने के सुपर हिट होने पर फैंस का धन्यवाद किया. इस बातचीत में अपने आने वाले गानों के बारे में भी जानकारी दी. रेणुका पंवार ने 52 गज का दामन गीत की पूरी टीम को इस सफलता का क्रेडिट दिया. इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड में भी गाने गा सकती हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये पढे़ं- सपना चौधरी के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 22 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

चंडीगढ़/बागपत: 52 गज का दामन गीत को आवाज देने वाली उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली रेणुका पंवार (Renuka Panwar) शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गई है. रेणुका की बेहतरीन आवाज और अदाओं के चलते यूट्यूब पर इस गाने ने सबसे कम समय में 1 बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बना लिया है. ईटीवी भारत ने रेणुका पंवार से Exclusive बात की.

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार Exclusive

रेणुका पंवार ने इस गाने के सुपर हिट होने पर फैंस का धन्यवाद किया. इस बातचीत में अपने आने वाले गानों के बारे में भी जानकारी दी. रेणुका पंवार ने 52 गज का दामन गीत की पूरी टीम को इस सफलता का क्रेडिट दिया. इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड में भी गाने गा सकती हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये पढे़ं- सपना चौधरी के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 22 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.