1. सीएम मनोहर लाल करेंगे प्रदेश के 110 पार्कों का उद्घाटन
सीएम मनोहर लाल खट्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में 110 पार्कों व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं उन जिलों के कार्यक्रम में सांसद, विधायक स्तर के नेता मौजूद रहेंगे.
2. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का सिरसा-जींद दौरा
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा में बने एक नवनिर्मित इमारत उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम मीडिया से बातचीत भी करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम का जींद दौरा होगा.
3. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का गोहाना दौरा
आज पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गोहाना दौरा है. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा विधायक जगबीर मलिक के निवास पर भी पहुंचेंगे. इस दौरान पूर्व सीएम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
4. जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला का बरोदा दौरा
बरोदा विधानसभा के गांव भैंसवान खुर्द में जजपा के वरिष्ठ नेता अजय चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
5. आरजेडी का 24वां स्थापना दिवस आज
रविवार को आरजेडी का 24वां स्थापना दिवस है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर 5 जुलाई को बिहार सरकार के खिलाफ व डीजल-पेट्रोल समेत महंगाई के विरोध में साइकिल जुलूस निकालने का फैसला लिया गया है.
6. सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर होगा शुरू
रविवार से ऑपरेशनल हो सकता है दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर. राधा स्वामी सत्संग व्यास स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में पूरी हो चुकीं हैं तैयारियां.
7. उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.