ETV Bharat / state

फर्जी शॉपिंग वेबसाइट और कॉल सेंटर से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे करते थे फ्रॉड

Chandigarh Cyber Crime: पुलिस की साइबर सेल ने नई दिल्ली में फर्जी शॉपिंग वेबसाइट और कॉल सेंटर चलाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पिछले लंबे समय से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

Cyber ​​Criminals Arrested in Chandigarh
Cyber ​​Criminals Arrested in Chandigarh
author img

By

Published : May 18, 2023, 1:11 PM IST

चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ की साइबर क्राइम सेल ने बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले कुछ अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस ने नई दिल्ली से गोपाल शाह, आकाश, नवीन, पुनीत सिंह और सूरज को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल है. उनके पास से सैकड़ों सिम कार्ड और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

पकड़े गये आरोपी मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं. अदालत ने इन सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शिकायतकर्ता पूरन सिंह ने कहा कि एक कॉलर ने उन्हें एक वेबसाइट से ऑनलाइन किसी भी उत्पाद को सस्ते दाम पर खरीदने पर 3 गिफ्ट मिलने की पेशकश की. जब उन्होंने 670 रुपये में आयरन का ऑर्डर दिया तो आरोपी ने फोन पर बताया कि गिफ्ट के रूप में एक आईफोन लेने के लिए कुछ पैसे देने होगें. लेकिन इसे रिडीम करने के लिए उन्हें 5990 रुपये जमा करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- कनाडा से रिश्तेदार बनकर साइबर फ्रॉड ने प्रॉपर्टी डीलर को लगाया लाखों का चूना

पीड़ित के मुताबिक उसके बाद उन्हें फोन के बीमा के लिए 8990 रुपये और 21582 रुपये जमा करने को कहा गया. जिसके बाद पीड़ित ने विभिन्न बैंक खातों में 2.20 लाख रुपये जमा कर दिया लेकिन उसे कोई भी गिफ्ट नहीं मिला. इसके बाद उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई.

लेन-देन की जांच करने पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि शाह गिरोह का सरगना था और उसने कथित तौर पर फर्जी वेबसाइट बनाई थी. पुलिस ने कहा कि नवीन और पुनीत सिम कार्ड मुहैया कराते थे, जबकि अन्य दो आरोपी सूरज और आकाश उसे कमीशन के आधार पर खाते उपलब्ध करवाते थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शातिर साइबर गिरोह के 2 ठग गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद, सैकड़ों करोड़ के फ्रॉड का अंदेशा

चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ की साइबर क्राइम सेल ने बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले कुछ अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस ने नई दिल्ली से गोपाल शाह, आकाश, नवीन, पुनीत सिंह और सूरज को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल है. उनके पास से सैकड़ों सिम कार्ड और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

पकड़े गये आरोपी मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं. अदालत ने इन सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शिकायतकर्ता पूरन सिंह ने कहा कि एक कॉलर ने उन्हें एक वेबसाइट से ऑनलाइन किसी भी उत्पाद को सस्ते दाम पर खरीदने पर 3 गिफ्ट मिलने की पेशकश की. जब उन्होंने 670 रुपये में आयरन का ऑर्डर दिया तो आरोपी ने फोन पर बताया कि गिफ्ट के रूप में एक आईफोन लेने के लिए कुछ पैसे देने होगें. लेकिन इसे रिडीम करने के लिए उन्हें 5990 रुपये जमा करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- कनाडा से रिश्तेदार बनकर साइबर फ्रॉड ने प्रॉपर्टी डीलर को लगाया लाखों का चूना

पीड़ित के मुताबिक उसके बाद उन्हें फोन के बीमा के लिए 8990 रुपये और 21582 रुपये जमा करने को कहा गया. जिसके बाद पीड़ित ने विभिन्न बैंक खातों में 2.20 लाख रुपये जमा कर दिया लेकिन उसे कोई भी गिफ्ट नहीं मिला. इसके बाद उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई.

लेन-देन की जांच करने पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि शाह गिरोह का सरगना था और उसने कथित तौर पर फर्जी वेबसाइट बनाई थी. पुलिस ने कहा कि नवीन और पुनीत सिम कार्ड मुहैया कराते थे, जबकि अन्य दो आरोपी सूरज और आकाश उसे कमीशन के आधार पर खाते उपलब्ध करवाते थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शातिर साइबर गिरोह के 2 ठग गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद, सैकड़ों करोड़ के फ्रॉड का अंदेशा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.