चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर से नामांकन प्रकिया शुरू है. नामांकन प्रकिया के चौथे दिन पूरे प्रदेश में 475 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन की प्रक्रिया प्रदेश में चार तारिख तक जारी रहेगी.
कल नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन
कल सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक नामांकन के लिए फॉर्म जमा होंगे. नामांकन स्वयं उम्मीदवार के द्वारा या एक प्रस्तावक द्वारा भी दाखिल किया जा सकता है. नामांकन पत्रों को जमा करने और स्वीकार करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.
नामांकन केंद्र के बाहर 3 वाहनों को ले जाने की अनुमति
नामांकन दाखिल करने के समय कुछ उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में वाहन और लोग आते हैं, जिसके कारण रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में कानून-व्यवस्था गंभीर चिंता का विषय बन जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार या उसके साथ आने वाले काफिले को रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय की 100 मीटर के क्षेत्र में 3 वाहनों के आने की अनुमति दी गई है.
देनी होगी पूरी जानकारी
नामांकन पत्र के साथ, प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा संपत्ति, देनदारियों, आपराधिक मामलों और शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी देते हुए फॉर्म-26 में एक हलफनामा दाखिल करना आवश्यक है. शपथ पत्र के हर पेज पर संबंधित घटक द्वारा हस्ताक्षर होने चाहिए या शपथ पत्र के हर पेज पर स्टैम्प या नोटरी/शपथ आयुक्त/मजिस्ट्रेट होना चाहिए, जिनके समक्ष शपथ पत्र दिया गया है.
इस प्रकार है चुनावी कार्यक्रम
- नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी : 27 सितंबर
- नामांकन के लिए अंतिम तिथि : 4 अक्तूबर
- नामांकन पत्रों की जांच : 5 अक्तूबर
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 7 अक्तूबर
- वोटिंग का दिन: 21 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
- मतगणना का दिन: 24 अक्तूबर