चंडीगढ़: हरियाणा से गुरुवार को तीन विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों से 4,000 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य बिहार के मुज्जफरपुर, बरौनी और किशनगंज के लिए रवाना किया गया.
गुरुवार को अंबाला रेलवे स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी 1212 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के मुज्जफरपुर, फरीदाबाद से 1400 श्रमिकों को लेकर बिहार के बरौनी और हिसार से 1450 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के किशनगज के लिए रवाना हुई.
400 बसों से भेजे गए प्रवासी मजदूर
इसके अलावा, 400 बसों के माध्यम से भी प्रवासी मजूदरों को उत्तर प्रदेश स्थित उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया. संबंधित जिला प्रशासन की ओर से इन सभी प्रवासी श्रमिकों को नि:शुल्क टिकट के साथ पानी की बोतल, मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए, ताकि रास्ते में उन्हें बुनियादी चीजों को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
रेलवे स्टेशन पर की गई सभी की जांच
रेलवे स्टेशन पर इन सबकी स्वास्थ्य जांच भी की गई. इन प्रवासी श्रमिकों को रेल के डिब्बों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाने का कार्य भी किया गया. अपने गृह राज्य जाने के इच्छुक श्रमिकों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने पर उनका डाटा विवरण जिला प्रशासन को प्राप्त होता है, जिसके बाद सभी लोगों को मोबाइल फोन से सूचना भेजी जाती है.