चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर दल बदल का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को 3 दर्जन गांवों के सरपंचों समेत बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों को छोड़कर दर्जन भर नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन की. भूपेंद्र हुड्डा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: गुटबाजी और गठबंधन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना, तो अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष को दी ये नसीहत
इस मौके पर सरपंचों ने कहा कि प्रदेश की छोटी सरकार (पंचायत) बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियों से पूरी तरह से परेशान है. सरकार ने ई-टेंडरिंग के जरिए गांव की ग्रांट रोककर ग्रामीण हरियाणा के विकास का बंटाधार कर दिया है. छोटे-छोटे कार्य के लिए भी पंचायतों को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उसके बावजूद काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जनता ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी से तंग आ चुकी है और बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है. कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है कि पूरी निष्ठा के साथ जनता के बीच काम करे और जनता के मुद्दे चुनाव में रखे. सभी वर्गों की समस्याओं को दूर करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान एक कल्याणकारी सरकार चलाने के लिए फायदेमंद साबित होगा.
36 गांव के सरपंचों समेत बीजेपी-जेजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) को छोड़कर दर्जनों नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा तो हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार जनता के आशीर्वाद से ही बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. कांग्रेस ने जितने भी वादे किए हैं वो सरकार बनते ही पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का निर्देश, वार्षिक संपत्ति रिटर्न जमा करें HCS अधिकारी, इस तारीख तक देना होगा विवरण