चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 319 नए मरीज मिले हैं, जबकि 342 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3037 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 28798 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 386 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 25375 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 325654 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 295815 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 1041 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2361 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 190 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़िए: आज रात से चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू, होटल और रेस्तरां के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी
चंडीगढ़ में लगा नाइट कर्फ्यू
गौरतलब है कि चंडीगढ़ कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 1 महीने में चंडीगढ़ में एक्टिव केसों का आंकड़ा 100 से 3000 तक पहुंच चुका है. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार हिदायतें दी जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग लगातार लापरवाही भरत रहे हैं. अब चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल से शहर में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.