चंडीगढ़: उत्तराखंड स्थित हल्द्वानी में 27 वीं हीरो सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप करवाई जा रही है. जहां चंडीगढ़ ने पहली बार ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए महाराष्ट्र को 1-0 से हरा दिया. वहीं चंडीगढ़ महिला फुटबॉल टीम फाइनल राउंड के लिए पहली बार क्वालीफाई करते हुए जीत को एक कदम और आगे बढ़ा चुकी है.
जानकारी के अनुसार 25 मार्च से शुरू हुई 27 वीं हीरो सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के बैनर तले पहली बार आयोजित की जा रही है. इस बार की सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में करवाया जा रहा है. इस 9 दिवसीय चैंपियनशिप में 6 राज्यों की सीनियर महिला खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है.
पढ़ें: विश्व चैंपियन बॉक्सर नीतू घणघस का भिवानी में जोरदार स्वागत, बोली- ओलंपिक में मेडल लाना अगला लक्ष्य
इस प्रतियोगिता में करीब 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इन छह राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, चंडीगढ़, मिजोरम और उत्तराखंड प्रदेश की सीनियर महिला खिलाड़ी ने भाग लिया है. वहीं शनिवार को हुए मुकाबले में चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन की टीम ने वेस्टर्न इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन महाराष्ट्र की टीम को 1-0 से हराते हुए दूसरे नंबर पर रहकर फाइनल राउंड में पहुंच गई है. वहीं चंडीगढ़ महिला फुटबाल टीम पहली बार क्वालीफाई करते हुए फाइनल राउंड में पहुंची है. यह चंडीगढ़ की ऐतिहासिक जीत है.
चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान के पी सिंह, राकेश बख्शी व कोच संजीव मारिया ने टीम खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आखिरी दिन होने वाले मैच के लिए उनकी हौसला अफजाई की है. कोच संजीव कुमार मारिया के निर्देशन में चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन की टीम जिसमें प्रियंका, अक्षरा राय, गुरप्रीत कौर, प्रिया कंदुला, खुशबू, कल्पना कुमारी, शिवानी, सुनैना, भाबना देवी, पूनम, भूमिका सिंह, सभी खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया. जिसके चलते चंडीगढ़ की टीम फाइनल राउंड में जगह बना पाई है. वहीं प्लेयर ऑफ द मैच यति मेहता को घोषित किया गया था.