ETV Bharat / state

हरियाणा में 26 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 26 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. शत्रुजीत सिंह कपूर को महानिदेशक जेल बनाया गया है. एडीजीपी देशराज सिंह को डीजीपी रैंक की पदोन्नति दी गई है.

26-ips-and-13-hps-officers-are-transferred-in-haryana
हरियाणा में 26 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 7:38 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. बता दें कि शत्रुजीत सिंह कपूर को जेल महानिदेशक बनाया गया है.एडीजीपी देशराज सिंह को भौंडसी पुलिस कॉम्पलेक्स (गुरुग्राम) का डीजी नियुक्त किया है. संजय कुमार आईजी हिसार रेंज को आईजी प्रशासन हरियाणा और आईजी लॉ एंड आर्डर पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. भारती अरोड़ा आईजी करनाल रेंज को आईजी अंबाला रेंज के साथ-साथ आईजी करनाल रेंज का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

वाई.पूर्ण कुमार सिंह, आईजी अंबाला रेंज को आईजीपी/सीटीआई होम गार्ड लगाया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हेमंत कलसन को आईजी होम गार्ड लगाया गया है. राकेश कुमार आर्य, डीआईजी लॉ एंड आर्डर पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त कार्यभार डीआईजी/आरएंडसी को पदोन्नति उपरांत आईजी हिसार रेंज लगाया गया है.

सतेन्द्र कुमार गुप्ता, डीआईजी प्रशासन हरियाणा तथा अतिरिक्त कार्यभार डॉयल 112 प्रोजेक्ट को डीआईजी जेल हरियाणा के साथ-साथ डीआईजी रेलवे और कमांडो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. शंशाक आनंद, प्रबन्ध निदेशक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को डीआईजी सीआईडी, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

बी.सतीश बालन, डीआईजी/एसटीएफ को डीआईजी/आईआरबी भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.ओम प्रकाश डीआईजी एवं एसपी, जींद को डीआईजी, लॉ एंड आर्डर हरियाणा लगाते हुए डीआईजी प्रशासन हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जोरों पर रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 10 इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

नाजनीन भसीन, एसपी/आरटीसी भौंडसी, द्वितीय बटालियन आईआरबी भौंडसी तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो को पदोन्नति उपरांत डीआईजी आरटीसी भौंडसी के अलावा डीआईजी स्टेट विजलेंस ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. कुलदीप सिंह, एसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी स्टेट विजलेंस ब्यूरो लगाया गया है.

कृष्ण मुरारी, कमांडेंट तृतीय रिजर्व बटालियन सुनारिया तथा अतिरिक्त कार्यभार, एसपी पीटीसी सुनारिया को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी पीटीसी सुनारिया लगाया गया है.शिव चरण, एसपी, एससीबी को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी एसीबी, हरियाणा लगाया गया है.

बलवान सिंह, एसपी हिसार तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी एसटीएफ, हिसार को पदोन्नति उपरांत डीआईजी-कम-एसपी हिसार लगाते हुए एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. डी.के.भारद्वाज डीसीपी/ट्रैफिक गुरुग्राम को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी होम गार्ड लगाया गया है. हामिद अख्तर, एसपी अंबाला को एआईजी वेल्फेयर (पुलिस मुख्यालय) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वीरेन्द्र कुमार, एसपी/एसटीएफ को एसपी सुरक्षा, सीआईडी लगाते हुए प्रथम बटालियन, एचएपी अम्बाला सिटी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सरकार धारा 144 लगाए या 145 किसान नहीं डरेगा, आंदोलन जारी रहेगा: राकेश टिकैत

वसीम अकरम, एसपी/टेलीकम्यूनिकेशन एवं आईटी को ओम प्रकाश के स्थान पर एसपी जींद लगाया गया है.डॉ० अंशु सिंगला, डीसीपी/मुख्यालय, फरीदाबाद को डॉ० अर्पित जैन के स्थान पर डीसीपी, एनआईटी लगाया गया है. डॉ० अर्पित जैन, डीसीपी/एनआईटी एवं अतिरिक्त कार्यभार डीसीपी डीसीपी/मुख्यालय एवं फरीदाबाद को श्री सुमेर सिंह के स्थान पर डीसीपी बल्लभगढ़ लगाते हुए डीसीपी/मुख्यालय, फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

उदय सिंह मीणा, एसपी/ईआरएसएस को एसपी/टेलीकम्यूनिकेशन, एसपी/ आईटी और एसपी/ईआरएसएस के साथ द्वितीय रिजर्व बटालियन भौंडसी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.नीतीश अग्रवाल, एएसपी कालांवाली को एएसपी सफीदों, जींद लगाया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. बता दें कि शत्रुजीत सिंह कपूर को जेल महानिदेशक बनाया गया है.एडीजीपी देशराज सिंह को भौंडसी पुलिस कॉम्पलेक्स (गुरुग्राम) का डीजी नियुक्त किया है. संजय कुमार आईजी हिसार रेंज को आईजी प्रशासन हरियाणा और आईजी लॉ एंड आर्डर पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. भारती अरोड़ा आईजी करनाल रेंज को आईजी अंबाला रेंज के साथ-साथ आईजी करनाल रेंज का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

वाई.पूर्ण कुमार सिंह, आईजी अंबाला रेंज को आईजीपी/सीटीआई होम गार्ड लगाया गया है. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हेमंत कलसन को आईजी होम गार्ड लगाया गया है. राकेश कुमार आर्य, डीआईजी लॉ एंड आर्डर पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त कार्यभार डीआईजी/आरएंडसी को पदोन्नति उपरांत आईजी हिसार रेंज लगाया गया है.

सतेन्द्र कुमार गुप्ता, डीआईजी प्रशासन हरियाणा तथा अतिरिक्त कार्यभार डॉयल 112 प्रोजेक्ट को डीआईजी जेल हरियाणा के साथ-साथ डीआईजी रेलवे और कमांडो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. शंशाक आनंद, प्रबन्ध निदेशक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को डीआईजी सीआईडी, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

बी.सतीश बालन, डीआईजी/एसटीएफ को डीआईजी/आईआरबी भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.ओम प्रकाश डीआईजी एवं एसपी, जींद को डीआईजी, लॉ एंड आर्डर हरियाणा लगाते हुए डीआईजी प्रशासन हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जोरों पर रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 10 इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

नाजनीन भसीन, एसपी/आरटीसी भौंडसी, द्वितीय बटालियन आईआरबी भौंडसी तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो को पदोन्नति उपरांत डीआईजी आरटीसी भौंडसी के अलावा डीआईजी स्टेट विजलेंस ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. कुलदीप सिंह, एसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी स्टेट विजलेंस ब्यूरो लगाया गया है.

कृष्ण मुरारी, कमांडेंट तृतीय रिजर्व बटालियन सुनारिया तथा अतिरिक्त कार्यभार, एसपी पीटीसी सुनारिया को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी पीटीसी सुनारिया लगाया गया है.शिव चरण, एसपी, एससीबी को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी एसीबी, हरियाणा लगाया गया है.

बलवान सिंह, एसपी हिसार तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी एसटीएफ, हिसार को पदोन्नति उपरांत डीआईजी-कम-एसपी हिसार लगाते हुए एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. डी.के.भारद्वाज डीसीपी/ट्रैफिक गुरुग्राम को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी होम गार्ड लगाया गया है. हामिद अख्तर, एसपी अंबाला को एआईजी वेल्फेयर (पुलिस मुख्यालय) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वीरेन्द्र कुमार, एसपी/एसटीएफ को एसपी सुरक्षा, सीआईडी लगाते हुए प्रथम बटालियन, एचएपी अम्बाला सिटी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सरकार धारा 144 लगाए या 145 किसान नहीं डरेगा, आंदोलन जारी रहेगा: राकेश टिकैत

वसीम अकरम, एसपी/टेलीकम्यूनिकेशन एवं आईटी को ओम प्रकाश के स्थान पर एसपी जींद लगाया गया है.डॉ० अंशु सिंगला, डीसीपी/मुख्यालय, फरीदाबाद को डॉ० अर्पित जैन के स्थान पर डीसीपी, एनआईटी लगाया गया है. डॉ० अर्पित जैन, डीसीपी/एनआईटी एवं अतिरिक्त कार्यभार डीसीपी डीसीपी/मुख्यालय एवं फरीदाबाद को श्री सुमेर सिंह के स्थान पर डीसीपी बल्लभगढ़ लगाते हुए डीसीपी/मुख्यालय, फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

उदय सिंह मीणा, एसपी/ईआरएसएस को एसपी/टेलीकम्यूनिकेशन, एसपी/ आईटी और एसपी/ईआरएसएस के साथ द्वितीय रिजर्व बटालियन भौंडसी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.नीतीश अग्रवाल, एएसपी कालांवाली को एएसपी सफीदों, जींद लगाया गया है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.