ETV Bharat / state

25 IPS और 9 HPS अधिकारियों का हुआ तबादला, कई जिलों के एसपी बदले - हरियाणा आईपीएस तबादला

हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 25 आईपीएस और 9 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.

25 IPS and 9 HCS transferred in haryana
25 IPS and 9 HCS transferred in haryana
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:45 PM IST

चंडीगढ़: सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 25 आईपीएस और 9 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. सरकार ने दो डीआईजी से एसपी का जिम्मा वापस लिया गया.

वहीं एक डीआईजी को एसपी लगाया है. अनेक जिलों के एसपी बदले गए हैं. तबादलों में इस बार गृह मंत्री अनिल विज की भी चली है. आधे से अधिक अधिकारी उनकी इच्छा अनुसार लगाए गए हैं.

25 IPS and 9 HCS transferred in haryana
देखें लिस्ट

इन अधिकारियों के हुए तबादले-

  • हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग में नियुक्त डॉ. एम. रवि किरण को महानिरीक्षक, राज्य सतर्कता ब्यरो का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • डीआईजी, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय राकेश आर्य को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा डीआईजी, रेलवे एवं कमांडो का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • डीआईजी, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन कुलविंद्र सिंह, जिनके पास डीआईजी, आरटीसी, भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त लगाया गया है.
  • डीआईजी-सह-एसपी, सिरसा डॉ. अरूण सिंह को डीआईजी, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन, लगाया गया है। साथ ही उन्हें डीआईजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • डीआईजी-सह-एसपी, झज्जर अशोक को राज्य सतर्कता ब्यरो का डीआईजी लगाया गया है.
    25 IPS and 9 HCS transferred in haryana
    देखें लिस्ट
  • डीआईजी पीटीसी, सुनारिया, रोहतक ओम प्रकाश को डीआईजी-सह-एसपी, जींद लगाया गया है.
  • एसपी, आरटीसी, भौंडसी नाजऩीन भसीन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कमांडेंट, द्वितीय आईआरबी, भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • एसपी/कमांडो, नेवल किरत पाल सिंह को कमांडेेंट, चौथी बटालियन, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन लगाया गया है.
  • कमांडेेंट, तृतीय आईआरबी सुनारिया कुलदीप सिंह को एसपी, राज्य सतर्कता ब्यरो लगाया गया है.
  • एसपी, हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन कृष्ण मुरारी, जिनके पास पीटीसी, सुनारिया का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को कमांडेेंट, तृतीय आईआरबी सुनारिया लगाया गया है। साथ ही, उन्हें एसपी/ पीटीसी सुनारिया का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • चरखी दादरी के एसपी बलवान सिंह राणा को हिसार का एसपी लगाया गया है और उन्हें एसपी, एसटीएफ, हिसार का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
    25 IPS and 9 HCS transferred in haryana
    देखें लिस्ट
  • कमांडेंट, चौथी आईआरबी, मानेसर सुलोचना कुमारी को एससीबी, फरीदाबाद का एसपी लगाया गया है.
  • भिवानी की एसपी संगीता रानी को एआईजी प्रोविजनिंग लगाया गया है. साथ ही, उन्हें एआईजी, प्रशासन, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • डीसीपी, ट्रैफिक, फरीदाबाद राजेश दुग्गल को कुरुक्षेत्र का एसपी लगाया गया है.
  • कमांडेंट, चौथी बटालियन, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन सुरिंद्र पाल सिंह को एसपी/जीआरपी, अंबाला कैंट लगाया गया है और उन्हें एसपी, कानून एवं व्यवस्था-2, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • कमांडेंट, चौथी बटालियन, हरियाणा सशस्त्र पुलिस राजेंद्र कुमार को हरियाणा के राज्यपाल का एडीसी लगाया गया है.
  • हरियाणा के राज्यपाल के एडीसी सुमेर प्रताप सिंह को भिवानी का एसपी लगाया गया है.
  • कमांडेंट, पहली बटालियन, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, अंबाला शहर स्मिति चौधरी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा एसपी, सीएडब्ल्यू, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • कुरुक्षेत्र की एसपी आस्था मोदी को डीसीपी, मुख्यालय, गुरुग्राम लगाया गया है.
  • एसपी, सीएडब्ल्यू, पुलिस मुख्यालय हिमांशु गर्ग, जिनके पास एसपी, जीआरपी, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को झज्जर का एसपी लगाया गया है.
  • हिसार के एसपी गंगा राम पूनिया को करनाल का एसपी लगाया गया है. साथ ही उन्हें, एसपी, एसटीएफ, अंबाला का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • डीसीपी, मुख्यालय, गुरुग्राम श निकिता गहलोत को डीसीपी, मानेसर, गुरुग्राम लगाया गया है.
  • डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद डॉ. अर्पित जैन को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा डीसीपी, मुख्यालय, फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • डीसीपी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद मकसूद अहमद को डीसीपी, ईस्ट गुरुग्राम लगाया गया है और उन्हें सीईओ, मोबिलिटी, जीएमडीए का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • एसपी, एसटीएफ, अंबाला विजय प्रताप सिंह को एसपी, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगाया गया है.
  • करनाल के एसपी सुरिंद्र सिंह भौरिया को एसपी, सुरक्षा सीआईडी लगाया गया है। साथ ही उन्हें एसपी, कमांडो, नेवल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • एसपी, राज्य अपराधा शाखा भुपिंद्र सिंह को सिरसा का एसपी लगाया गया है.

ये भी पढे़ं:-मानसिक तनाव कम कर रहा मनोदर्पण कार्यक्रम, एक फोन कॉल से दूर हो रही टेंशन

चंडीगढ़: सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 25 आईपीएस और 9 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. सरकार ने दो डीआईजी से एसपी का जिम्मा वापस लिया गया.

वहीं एक डीआईजी को एसपी लगाया है. अनेक जिलों के एसपी बदले गए हैं. तबादलों में इस बार गृह मंत्री अनिल विज की भी चली है. आधे से अधिक अधिकारी उनकी इच्छा अनुसार लगाए गए हैं.

25 IPS and 9 HCS transferred in haryana
देखें लिस्ट

इन अधिकारियों के हुए तबादले-

  • हरियाणा राज्य मानवाधिकार आयोग में नियुक्त डॉ. एम. रवि किरण को महानिरीक्षक, राज्य सतर्कता ब्यरो का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • डीआईजी, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय राकेश आर्य को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा डीआईजी, रेलवे एवं कमांडो का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • डीआईजी, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन कुलविंद्र सिंह, जिनके पास डीआईजी, आरटीसी, भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त लगाया गया है.
  • डीआईजी-सह-एसपी, सिरसा डॉ. अरूण सिंह को डीआईजी, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन, लगाया गया है। साथ ही उन्हें डीआईजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • डीआईजी-सह-एसपी, झज्जर अशोक को राज्य सतर्कता ब्यरो का डीआईजी लगाया गया है.
    25 IPS and 9 HCS transferred in haryana
    देखें लिस्ट
  • डीआईजी पीटीसी, सुनारिया, रोहतक ओम प्रकाश को डीआईजी-सह-एसपी, जींद लगाया गया है.
  • एसपी, आरटीसी, भौंडसी नाजऩीन भसीन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कमांडेंट, द्वितीय आईआरबी, भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • एसपी/कमांडो, नेवल किरत पाल सिंह को कमांडेेंट, चौथी बटालियन, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन लगाया गया है.
  • कमांडेेंट, तृतीय आईआरबी सुनारिया कुलदीप सिंह को एसपी, राज्य सतर्कता ब्यरो लगाया गया है.
  • एसपी, हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन कृष्ण मुरारी, जिनके पास पीटीसी, सुनारिया का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को कमांडेेंट, तृतीय आईआरबी सुनारिया लगाया गया है। साथ ही, उन्हें एसपी/ पीटीसी सुनारिया का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • चरखी दादरी के एसपी बलवान सिंह राणा को हिसार का एसपी लगाया गया है और उन्हें एसपी, एसटीएफ, हिसार का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
    25 IPS and 9 HCS transferred in haryana
    देखें लिस्ट
  • कमांडेंट, चौथी आईआरबी, मानेसर सुलोचना कुमारी को एससीबी, फरीदाबाद का एसपी लगाया गया है.
  • भिवानी की एसपी संगीता रानी को एआईजी प्रोविजनिंग लगाया गया है. साथ ही, उन्हें एआईजी, प्रशासन, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • डीसीपी, ट्रैफिक, फरीदाबाद राजेश दुग्गल को कुरुक्षेत्र का एसपी लगाया गया है.
  • कमांडेंट, चौथी बटालियन, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन सुरिंद्र पाल सिंह को एसपी/जीआरपी, अंबाला कैंट लगाया गया है और उन्हें एसपी, कानून एवं व्यवस्था-2, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • कमांडेंट, चौथी बटालियन, हरियाणा सशस्त्र पुलिस राजेंद्र कुमार को हरियाणा के राज्यपाल का एडीसी लगाया गया है.
  • हरियाणा के राज्यपाल के एडीसी सुमेर प्रताप सिंह को भिवानी का एसपी लगाया गया है.
  • कमांडेंट, पहली बटालियन, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, अंबाला शहर स्मिति चौधरी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा एसपी, सीएडब्ल्यू, पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • कुरुक्षेत्र की एसपी आस्था मोदी को डीसीपी, मुख्यालय, गुरुग्राम लगाया गया है.
  • एसपी, सीएडब्ल्यू, पुलिस मुख्यालय हिमांशु गर्ग, जिनके पास एसपी, जीआरपी, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को झज्जर का एसपी लगाया गया है.
  • हिसार के एसपी गंगा राम पूनिया को करनाल का एसपी लगाया गया है. साथ ही उन्हें, एसपी, एसटीएफ, अंबाला का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • डीसीपी, मुख्यालय, गुरुग्राम श निकिता गहलोत को डीसीपी, मानेसर, गुरुग्राम लगाया गया है.
  • डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद डॉ. अर्पित जैन को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा डीसीपी, मुख्यालय, फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • डीसीपी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद मकसूद अहमद को डीसीपी, ईस्ट गुरुग्राम लगाया गया है और उन्हें सीईओ, मोबिलिटी, जीएमडीए का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • एसपी, एसटीएफ, अंबाला विजय प्रताप सिंह को एसपी, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगाया गया है.
  • करनाल के एसपी सुरिंद्र सिंह भौरिया को एसपी, सुरक्षा सीआईडी लगाया गया है। साथ ही उन्हें एसपी, कमांडो, नेवल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.
  • एसपी, राज्य अपराधा शाखा भुपिंद्र सिंह को सिरसा का एसपी लगाया गया है.

ये भी पढे़ं:-मानसिक तनाव कम कर रहा मनोदर्पण कार्यक्रम, एक फोन कॉल से दूर हो रही टेंशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.