चंडीगढ़: यूटी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन सैकड़ों कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी चंडीगढ़ में कोरोना के 244 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद अब चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11,212 हो चुकी है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2390 है.
यूटी में जहां प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-56 में रहने वाले 55 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 145 हो गई है.
वहीं शुक्रवार को 335 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8,677 तक पहुंच गई है.
बता दें कि, चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 71,009 लोगों के सैंपल लिए है. जिसमें से 59,381लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 416 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकी 154 लोगों के सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें:अंबाला: किसानों को मिला पंजाबी सिंगर्स का समर्थन, शंभू हाईवे जाम किया