मॉस्को विक्ट्री परेड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विक्ट्री परेड की 75वीं वर्षगांठ देखने के लिए मॉस्को के रेड स्क्वायर में मौजूद रहेंगे. उनके साथ रूसी और चीनी रक्षा मंत्री होंगे. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सभी कार्यक्रमों और बैठकों के समय में बदलाव हो सकता है.
लेह में सैनिकों के बीच होंगे थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे दूसरे दिन लेह में रहेंगे. इस दौरान वो सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे. जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे.
बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं को लेकर MHRD की बैठक
आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कर मंथन करेगा, क्योंकि एमएचआरडी को 25 जून को सुप्रीम कोर्ट में अपना निर्णय प्रस्तुत करना है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी करेगा भारत टीबी रिपोर्ट 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज भारत टीबी रिपोर्ट 2020 जारी करेगा. भारत सरकार ने 2025 तक देश से टीबी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है.
सीएम मनोहर लाल दिल्ली में करेंगे केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में सीएम की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
इसराना: सांसद संजय भाटिया सुनेंगे लोगों की समस्याएं
इसराना विधानसभा की छोटूराम धर्मशाला में करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
आज सुबह 10 बजे जननायक जनता पार्टी के नेता अजय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान अजय चौटाला बरोदा उपचुनाव को लेकर भी बातचीत करेंगे.
पंचकूला में बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों का प्रदर्शन
पंचकूला: बर्खास्त पीटीआई शिक्षक आज सुबह 11 बजे प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान बर्खास्त पीटीआई शिक्षक शिक्षा मंत्री का विरोध करेंगे.
आज हरियाणा में बरसेंगे बदरा!
आज हरियणा के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 24 जून और 25 जून से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात और मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मानसून आ सकता है. दिल्ली-एनसीआर में 24 जून-25 जून के आसपास मानसून आएगा.